BPSC Important Meeting: 70वीं BPSC परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के हंगामे की जांच कर पटना डीएम ने रिपोर्ट बीपीएससी को सौंप दी है, जिसके बाद बीपीएससी इस मामले को लेकर कल 16 दिसंबर को एक अहम बैठक करेगा. इसे लेकर आयोग के जरिए जारी नोटिस में कहा गया है कि 13 दिसंबर को BPSC परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था और परीक्षा को बाधित करने की कोशिश की गई थी. उक्त घटनाक्रम के संबंध में पटना डीएम से आयोग ने रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसे 15 दिसंबर को डीएम ने सौंप दिया है. अब इस पर फैसला लेने के लिए 16 दिसंबर को BPSC कार्यालय पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. 


13 दिसंबर को हुई थी BPSC 70वीं प्रतियोगिता परीक्षा


दरअसल 13 दिसंबर को BPSC की 70वीं प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. नारेबाजी की थी. यह कहते हुए कि पेपर लीक हो गया है और प्रश्न पत्र भी काफी देरी से अभ्यर्थियों को दिया गया. 13 दिसंबर को ही बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पष्ट कर दिया था कि पेपर लीक नहीं हुआ है. आयोग ने हंगामे को लेकर डीएम से रिपोर्ट मांगी थी.


बीपीएससी कार्यालय पटना में होगी महत्वपूर्ण बैठक


पटना डीएम में इस मामले में वरीय समाहर्ता की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी. इस कमेटी ने जांच रिपोर्ट डीएम को दे दी है. डीएम ने जांच रिपोर्ट BPSC को सौंप दिया है. अब इस पर फैसला लेने के लिए 16 दिसंबर को बीपीएससी कार्यालय पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवी छात्रों की पहचान की गई है. इसी के अधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए आयोग उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठा सकता है. जांच रिपोर्ट में कई कोचिंग संस्थान के संचासकों को भी संदेह के घेरे में लिया गया है. हालांकि डीएम ने रिपोर्ट में परीक्षा की व्यवस्था को लेकर आयोग की भी कई खामियों को उजागर किया है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Crime: नालंदा में ठगी के रैकेट का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार