BPSC Judicial Services Exam 2022: बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के इंटरव्यू राउंड के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC Judicial Services Interview 2022: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 31वीं बीपीएससी ज्यूडीशियल सर्विस परीक्षा के इंटरव्यू राउंड के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
Bihar BPSC Judicial Services Interview Admit Card 2022 Released: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar PSC) ने 31वीं बीपीएससी न्यायिक सेवा परीक्षा के साक्षात्कार राउंड (BPSC Judicial Services Exam 2021 Admit Card) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा के बाकी चरण पार करके इंटरव्यू राउंड तक पहुंच गए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bpsc.bih.nic.in बिहार ज्यूडीशियल सर्विसेस कांपटीटिव एग्जामिनेशन (Bihar Judicial Services Exam) के इंटरव्यू राउंड का आयोजन 22 अगस्त 2022 से किया जाएगा.
दो शिफ्टों में होंगे साक्षात्कार –
बीपीएसससी 31वीं ज्यूडीशियल सर्विसेस एग्जाम के इंटरव्यू 22 अगस्त से शुरू होंगे और 03 सितंबर 2022 तक चलेंगे. साक्षात्कार दो शिफ्टों में आयोजित किए जाएंगे. पहली शिफ्ट शुरू होगी सुबह 10.30 बजे से औऱ दूसरी शिफ्ट का आयोजन किया जाएगा दोपहर 2.15 बजे से. इंटरव्यू के समय कैंडिडेट्स को किन नियमों का पालन करना है या अपने साथ कौन से डॉक्यूमेंट्स लाने हैं, ये सब जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस से पायी जा सकती हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc..bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर Subject सेक्शन पर जाएं.
- यहां एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा - 'Interview Letters: For Candidates appearing in interview between 22nd August – 3rd September, 2022 under 31st Bihar Judicial Services Competitive Examination. (Advt. No. 04/2020) '. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही आपको एक नई विंडो पर भेज दिया जाएगा जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
- इन्हें डालकर सबमिट करें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI