बीपीएससी पेपर लीक मामले में अब इस जिले से जुड़ा तार, EOU की टीम ने दी दबिश, जुटाए गए कई सबूत, फोन जब्त
आठ मई को हुए पेपर लीक मामले में दस्तावेजों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कई जिलों में छापेमारी की जा रही है. अब तक 9 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.
दरभंगा: बीपीएससी पेपर लीक मामले का तार अब एक और जिले से जुड़ता हुआ दिख रहा है. तीन सदस्यीय ईओयू की टीम ने न सिर्फ दबिश दी बल्कि सबूत के साथ मोबाइल फोन को भी जब्त किया है. रविवार को टीम दरभंगा पहुंची थी. ईओयू ने यह छापेमारी लालबाग स्थित अंसारी टोला में मो. आफताब उर्फ राजा की खोज में की थी. आफताब तो नहीं मिला लेकिन उसके भाई को हिरासत में लेकर टीम ने पूछताछ की.
पूछताछ और जांच में पता चला कि बीपीएससी पेपर लीक के बाद उसे इधर-उधर भेजने के लिए आफताब के मोबाइल का उपयोग किया गया था. इसके साथ ही उसके घर के इंटरनेट का भी इस्तेमाल किया गया है. आफताब के मोबाइल से कई सुराग मिले हैं. बताया जाता है कि आफताब के हॉटस्पॉट से जीमेल अकाउंट बनाया गया था. उसका पेपर लीक में इस्तेमाल हुआ था.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: केंद्र के बाद क्या बिहार सरकार भी कम करेगी पेट्रोल-डीजल के दाम? नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब
टीम को झेलना पड़ा परिजनों का विरोध
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ईओयू की टीम को आफताब के परिजनों का विरोध झेलना पड़ा. काफी देर के बाद फिर उसके भाई से पूछताछ की जा सकी. बता दें कि शनिवार को ही अचानक ईओयू की यहां पहुंची थी. रविवार को हिरासत में लेकर आफताब के भाई से जानकारी ली गई. कहा जा रहा है कि बाद में दूसरे भाई से भी पूछताछ की गई है. दोनों भाइयों को मंगलवार को पटना ईओयू में बुलाया गया है. दोनों के फोन जब्त कर लिए गए हैं.
बताया जाता है कि आठ मई को हुए पेपर लीक के मामले के मास्टरमाइंड पिंटू यादव के पटना स्थित लोहानीपुर में किराए के मकान में कंट्रोल रूम से मिले दस्तावेजों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कई जिलों में छापेमारी की जा रही है. इस कड़ी में टीम बीते शनिवार की रात ही दरभंगा पहुंची थी. इस मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- CBI Raid के बाद RJD का 'पोस्टर वार'! पार्टी का दावा- सीएम नीतीश और तेजस्वी की नजदीकियों से घबराई बीजेपी