(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BPSC Paper Leak: आर्थिक अपराध इकाई करेगी मामले की जांच, बनाई गई तेज तर्रार साइबर एक्सपर्ट्स की टीम, VIDEO
डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि एडीजी को बुलाकर निर्देश दे दिया है. जांच के बाद जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पटनाः 67वीं बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक (67th BPSC Paper Leak) मामले की जांच अब आर्थिक अपराध इकाई की टीम करेगी. डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) ने ईओयू (EOU) के एडीजी नैयर हसनैन खां की अध्यक्षता में जांच के लिए टीम का गठन किया है. नैयर हसनैन खां की अध्यक्षता में टीम जांच करेगी और फिर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. टीम में तेज तर्रार साइबर एक्सपर्ट्स को रखा गया है.
डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि एडीजी को बुलाकर निर्देश दे दिया है. पत्र भी दे दिया गया है. इन्होंने अपनी एक टीम गठित कर ली है. इस टीम में और भी एक्सपर्ट्स जोड़े जाएंगे. अभी जो टीम गठित की गई है उसने अपना काम शुरू कर दिया है. इस पूरे मसले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. बीपीएससी की जो साख है बनाए रखने के लिए सभी लोग कटिबद्ध हैं. जांच के बाद जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बीपीएससी पेपर लीक मामलाः डीजीपी का बयान- EOU करेगी जांच. EOU के एडीजी नैयर हसनैन खान के नेतृत्व में बनाई गई टीम. तेज तर्रार साइबर एक्सपर्ट हैं शामिल. सुनें क्या कह रहे हैं एसके सिंघल. वीडियो पटना से विशाल राय.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/D1t3aT5dyQ
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 9, 2022
यह भी पढ़ें- 67th BPSC Paper Leak: करोड़ों युवाओं के साथ दिखे तेजस्वी, आयोग को लेकर कही बड़ी बात, सहनी ने सरकार को कटघरे में किया
बीपीएससी कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
इधर, पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सोमवार को गेट पर अतिरक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई ताकि किसी तरह का हंगामा न हो. सचिवालय थाना एएसपी काम्या मिश्रा भी व्यवस्था को लेकर जायजा लेती दिखीं. पेपर लीक के बाद छात्र हंगामा कर सकते हैं इसको देखते हुए पहले से ही यहां पुलिस बल की तैयारी दिखी.
बता दें कि रविवार को आरा के कुंवर सिंह कॉलेज से पेपर लीक का मामला सामने आया. इसके बाद जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई गई. टीम ने रविवार को ही रिपोर्ट दी तो पता चला कि वायरल प्रश्न पत्र सही हैं. इसके बाद पेपर को रद्द कर दिया गया. इसके बाद आगे की जांच के लिए डीजीपी को कहा गया था जिसके बाद आज सोमवार को इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें- Love Affairs: एकतरफा प्यार में कोई ऐसा भी करता है क्या? गोपालगंज की घटना जानकर आपके मन में भी आएंगे ऐसे सवाल