पटना: जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बीपीएससी पेपर लीक (BPSC Paper Leak) मामले में आईएएस रंजीत कुमार सिंह (IAS Ranjit Kumar Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार बीपीएससी की जो परीक्षा हुई थी उसमें से 100 कॉपियां हाईकोर्ट ने मंगाई हैं. उस परीक्षा में रंजीत सिंह की कोचिंग से सबसे ज्यादा 365 छात्र पास हुए थे. कल जो गिरफ्तारी हुई है, वो भी रंजीत सिंह की ही कोचिंग का छात्र था.


बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं पीटी परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम जांच कर रही है. इस मामले में टीम ने एक अप्राथमिकी अभियुक्त राहुल कुमार (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. ईओयू की ओर से शनिवार को इसकी जानकारी दी गई थी. राहुल कुमार वर्तमान में राजस्व पदाधिकारी के रूप में तैनात है. इसके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की टीम को साक्ष्य मिले हैं.


ये भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: पेपर लीक में अधिकारियों की मिलीभगत? अब इस विभाग से हुई गिरफ्तारी, EOU को मिले हैं अहम सबूत


IAS रंजीत से भी ईओयू की टीम कर चुकी है पूछताछ


इस मामले में राहुल कुमार की दसवीं गिरफ्तारी है. इसके पहले नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार सिंह का करीबी दोस्त कृष्ण कुमार सिंह भी शामिल है. उसी ने रंजीत कुमार सिंह के मोबाइल पर लीक प्रश्न पत्र की जानकारी भेजी थी. रंजीत कुमार सिंह को भी ईओयू की टीम बुलाकर 1.5 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. हालांकि, बीपीएससी पेपर लीक मामले का सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव अभी तक ईओयू की पकड़ से बाहर है.


ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav ने पत्‍नी राजश्री को खिलाया 'बिहारी पान', परिवार के साथ पार्टी करने निकले थे दोनों