पटनाः सोशल मीडिया पर अपने वेरिफाइड अकाउंट से मोटिवेशनल पोस्ट करने वाले आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार सिंह (IAS Ranjit Kumar Singh) का फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया गया है. रंजीत कुमार सिंह पंचायती राज विभाग में निदेशक हैं. हालांकि उनका ट्विटर अकाउंट एक्टिव है. ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई हर तस्वीर में उनकी फेसबुक आईडी लिखी गई है. जब बुधवार को हमने फेसबुक पर उस आईडी को सर्च किया तो वह पेज नहीं आया.


ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट से ली गई फेसबुक की जानकारी


ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में इसका जिक्र किया गया है कि आईएएस रंजीत कुमार से जुड़ने के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि पर किस आईडी से जुड़ सकते हैं. यहां फेसबुक के लिए आईडी लिखी गई थी- @IASRanjit. इस अकाउंट को जब हमने सर्च किया तो यह भी सामने आया कि उनका 'मिशन 50 आईएएस' पेज भी फेसबुक पर नहीं है. हालांकि ये किन कारणों से हुआ है या तकनीकी दिक्कत है इसका एबीपी न्यूज पुष्टि नहीं करता है. नीचे इस स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं. 



यह भी पढ़ें- रंजीत कुमार सिंह को क्लीन चिट नहीं, जांच के दायरे में IAS, पेपर लीक वाले दिन लंबी-लंबी कॉल पर हुई बातचीत पर SIT की नजर


बीपीएससी मामले में पूछताछ के लिए बुला चुकी है ईओयू


बता दें कि 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा पेपर लीक मामले में ईओयू की टीम जांच कर रही है. इस मामले में ईओयू ने जब जांच शुरू की तो अपनी रिपोर्ट में दो नंबर का जिक्र किया था, जिसमें एक आईएएस रंजीत कुमार सिंह (IAS Ranjit Kumar Singh) का तो दूसरा नंबर परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार का था. इसके बाद ईओयू की टीम रंजीत कुमार सिंह को बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. ईओयू ने साफ कहा है कि जांच के दायरे में रंजीत कुमार सिंह भी हैं. एसआईटी की जांच जारी है. आगे और लोगों की इसमें गिरफ्तारी होनी बाकी है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: IAS अधिकारी का वो दोस्त गिरफ्तार जिसके पास था BPSC का प्रश्नपत्र, रंजीत से उसकी एक दिन में 10 बार हुई थी बात