BPSC TRE 3.0 Exam: बीपीएससी ने की कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित, पत्र जारी
BPSC Teacher Exam: बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर सूचना दी गई है.
![BPSC TRE 3.0 Exam: बीपीएससी ने की कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित, पत्र जारी BPSC postpones teacher recruitment examination of class 9th-10th and 11th-12th BPSC TRE 3.0 Exam: बीपीएससी ने की कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित, पत्र जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/e8864df134ff474f22a086419140cee71711026330132624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BPSC TRE 3.0 Exam: बीपीएससी ने तीसरी चरण की कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दी है. इसको लेकर आयोग के सचिव रवि भूषण ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि बीपीएससी की 11वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया है. शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा TRE 3 स्थगित कर दी गई है. बता दें कि पेपर लीक के कारण 15 मार्च की परीक्षा को पहले रद्द किया जा चुका है.
पत्र में लिखा है ये
पत्र में लिखा है कि 'दिनांक 05.04.2024 को आयोजित होनेवाली अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के संबंध में आयोग की 11वीं बैठक (दिनांक 20.03.2024) में लिए गए निर्णय के आलोक में शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3.0) स्थगित कर दी गई है.
15 मार्च की परीक्षा में हुआ था पेपर लीक
बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की परीक्षा रद्द कर दी. 15 मार्च को दोनों पालियों में हुई परीक्षा को रद्द किया गया है. इस परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. इसकी जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. बयान में कहा गया है कि शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की गई थी. दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द किया जाता है. तीसरे चरण की परीक्षाओं को पुनः आयोजित करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू की. आर्थिक अपराध इकाई, बिहार द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में परीक्षा पूर्व ही प्रश्न-पत्र लीक होने का उल्लेख किया गया है.
ये भी पढे़ं: Bihar Education Department: होली की छुट्टी पर लगा ग्रहण, शिक्षा विभाग के खिलाफ शिक्षकों में नाराजगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)