Prashant Kishor News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है. इस बीच एक अहम खुलासा हुआ है कि प्रशांत किशोर पर जिस लग्जरी वैनिटी वैन के इस्तेमाल का आरोप लगा था, उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से लेकर चेसिस नंबर तक में गड़बड़ी है.


परिवहन विभाग की जांच में ये बात सामने आई है. BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जब जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में अनशन कर रहे थे, तब उनपर अनशन के दौरान इस लग्जरी वैनिटी वैन का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था.


PK को वैनिटी वैन देकर फंस गया वैन मालिक?


गांधी मैदान में उनकी वैनिटी वैन को पुलिस ने जब्त कर पटना जिला परिवहन अधिकारी के दफ्तर में लगा दिया था. सोमवार (06 जनवरी) को वैनिटी वैन के ड्राइवर ने मीडिया को बताया था कि वो 10 साल से इस गाड़ी को चला रहे हैं. इसके मालिक पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह हैं. बता दें पप्पू सिंह 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अभी कांग्रेस में हैं. उससे पहले वह BJP में थे. BJP के सांसद रह चुके हैं.


बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनशन


बता दें कि बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को गहन मेडिकल जांच के लिए मंगलवार (07 जनवरी) को पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. आमरण अनशन कर रहे किशोर को संक्रमण, निर्जलीकरण, कमजोरी और बेचैनी की समस्या है. 


गौरतलब है कि प्रशांत किशोर को सोमवार को पुलिस ने 'अवैध' आमरण अनशन के लिए गिरफ्तार किया था. अदालत की ओर से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटों बाद उन्हें 'बिना शर्त' जमानत पर रिहा कर दिया गया. इससे पहले, किशोर ने जमानत की शर्तों को 'अनुचित' बताते हुए स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे किशोर को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था.


ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर BJP की B टीम कैसे हैं इसका सबूत RJD ने दिया, कहा- 'एक दिन में दो बार…'