बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 67वें कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स एग्जाम 2021 का संशोधित शेड्यूल प्रकाशित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बीपीएससी सीईई परीक्षा का फॉर्म भरा हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बदला हुआ शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबासाइट का एड्रेस है – bpsc.bih.nic.in


इस नोटिस में दी जानकारी के अनुसार बीपीएससी 67वीं कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 के दिन करेगा. परीक्षा प्रदेश के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी.


इस तारीख के पहले करें आवेदन –


वे कैंडिडेट्स जो बीपीएससी कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे 05 नवंबर 2021 के पहले अप्लाई कर दें. इस तारीख के बाद किसी भी हाल में आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


आपकी जानकारी के लिए बता दें बीपीएससी 67वीं कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर 2021 को आरंभ हुए थे.


इतने पदों पर होगी भर्ती –


बिहार लोक सेवा आयोग ने इस बार 555 विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनके लिए कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम आयोजित होना है. हालांकि बाद में भर्तियों की संख्या में इजाफा कर दिया गया और कुल 168 वैकेंसी और जोड़ दी गईं. इस सूरत में अब ये परीक्षा 723 पदों के लिए आयोजित होगी, जिसके माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में चुने हुए कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.


चयन प्रक्रिया –


वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा न्यूनतम बीस वर्ष है.


इन पदों के लिए सेलेक्शन प्री परीक्षा के आधार पर होगा. ये एक मल्टीपल च्वॉइस पेपर होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न आएंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी. विस्तार से जानकारी पाने के लिए वेबसाइट देखें.


यह भी पढ़ें:


शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को पुलिस की क्लीन चिट, वेलनेस सेंटर के नाम पर था ठगी का केस 


Noida News: गौतमबुद्ध नगर में खुलेगा जिले का पहला ड्रग रिहैब सेंटर, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव