पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट (BPSC Teacher Result) जारी कर दिया है. शुक्रवार की देर शाम बीपीएससी ने हेडमास्टर और मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8वीं ) के दो विषय (गणित और विज्ञान) का रिजल्ट जारी कर दिया है. गणित और विज्ञान विषय में 11 हजार 359 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इसके अलावा हेड मास्टर पद के लिए 38 उम्मीदवार सफल हुए हैं. अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.bpsc.bih.nic.in/) पर देख सकते हैं. वहीं, इस बार बीपीएससी की काफी चर्चा हो रही है. बीपीएससी ने इस बार रिकॉर्ड टाइम में रिजल्ट तैयार किया है.
अभ्यर्थी इस तरीके से चेक कर सकेंगे अपना परिणाम
- बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों को परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद रिजल्ट से संबंधित पहला लिंक दिखेगा. इस पर अभ्यर्थियों को क्लिक करना होगा.
- लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ में रिजल्ट खुल जाएगा.
- इस लिस्ट में अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते हैं.
- इसके साथ ही अभ्यर्थी जारी रिजल्ट का कटऑफ भी देख सकते हैं.
1,22,286 पदों पर नियुक्ति की जानी है
वहीं, कक्षा 6 से 8 की परीक्षा में अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार सचिन कुमार मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया है. बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू हुई और 14 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई थी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर को शुरू हुई थी और 25 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई. दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक किया गया. परीक्षा में सभी विषयों के 150 अंक निर्धारित किए गए थे और 150 प्रश्न पूछे गए थे. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं थी. 1,22,286 पदों पर नियुक्ति की जानी है. 8 लाख 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
ये भी पढे़ं: BPSC TR 2 Result: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के रिजल्ट की प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट