BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया 31वीं न्यायिक परीक्षा का रिजल्ट, रांची की भावना बनीं टॉपर, 214 अभ्यर्थी रहे सफल
BPSC 31st judicial Examination: दूसरे स्थान पर एमपी के दिव्यांशु गुप्ता रहे. तीसरा स्थान बिहार में मधुबनी के राघव, चौथे पर मोतिहारी की स्नेहा सिंह और पांचवां स्थान मधेपुरा की बेटी पायल मिश्रा को मिला.
पटना: बीपीएससी (BPSC) ने 31वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 31st judicial Examination) का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा में रांची की भावना नंदा ने पहला स्थान हासिल किया. इसके बाद दूसरे स्थान पर एमपी के दिव्यांशु गुप्ता रहे. वहीं तीसरा स्थान बिहार में मधुबनी के राघव ने हासिल किया. चौथे पर मोतिहारी की स्नेहा सिंह और पांचवां स्थान मधेपुरा की बेटी पायल मिश्रा को मिला. आयोग ने सोमवार को परिणाम जारी किया है.
221 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
परीक्षा के परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जारी हुए. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते. वेबसाइट पर जाकर सभी अभ्यर्थी रोल नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ डालकर परिणाम डाउनलोड कर सकते. इस परीक्षा के अंतिम परिणाम में 214 उम्मीदवार सफल रहे. वहीं 221 पदों के लिए बिहार लोकसेवा आयोग ने ये परीक्षा ली थी. इसमें सामान्य कोटे में 88 की जगह 87 के परिणाम सफल रहे. एक सीट दिव्यांग वाला खाली रह गया. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 23 की जगह 23 सीटें रही.
यह भी पढ़ें- Banka News: प्रेमी कर रहा था शादी से इनकार, प्रेमिका के परिवार ने लड़के को किया पुलिस के हवाले, फिर हुआ ऐसा
एससी कोटे के लिए 35 पदों पर उपलब्ध 29 सीटें रहीं. एसटी के लिए दो की जगह दो सीट रही. ईबीसी के 47 की जगह 47 और पिछड़ा वर्ग के लिए 26 की जगह 26 सीटों पर उम्मीदवारों का परिणाम जारी हुआ. इसके मुख्य एग्जाम में 688 उम्मीदवार सफल हुए जिसमें 278 को 35 प्रतिशत से कम मार्क्स मिले. कम नंबर के कारण उन उम्मीदवारों को मेघा सूची में शामिल नहीं किया गया. वहीं इसके अलावा तीन परिक्षार्थियों को अन्य कारणों से नहीं लिया गया.