Legal Notice To Guru Rahman: खान सर के बाद पटना के गुरु रहमान को भी BPSC ने नोटिस भेजा है. बीपीएससी ने नोटिस में कहा है कि आपने 70वीं BPSC परीक्षा के दौरान नॉर्मलाइजेशन को लेकर भ्रम फैलाया है. बीपीएससी ने कहा कि गुरु रहमान ने खान सर के साथ मिलकर बच्चों को आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उकसाया है. 


'गुरु रहमान के बयान निराधार और भ्रामक'


नोटिस में बीपीएससी ने कहा है कि गुरु रहमान के बयान निराधार और भ्रामक हैं. सामान्यीकरण प्रक्रिया पर उनके बयानों ने छात्रों और समाज में भ्रम की स्थिति पैदा की है, जिससे आयोग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. आयोग ने दावा किया कि उनके बयानों के कारण आयोग के अधिकारी मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरे हैं. इसे लेकर गुरु रहमान को भी मांफी मागने के लिए कहा गया है. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. 


बीपीएससी का कहना नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का इस्तेमाल तब किया जाता है जब अलग-अलग सेट में परीक्षा आयोजित की जाती है. इसका उद्देश्य सभी छात्रों का समान मूल्यांकन करना है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया के बारे में फैलाई गई भ्रामक जानकारी पूरी तरह गलत है. 


पटना पुलिस ने भी जारी किया था नोटिस


इससे पहले गर्दनीबाग में छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए शिक्षक गुरु रहमान को पटना पुलिस ने भी नोटिस जारी किया था. नोटिस में उन्हें गर्दनीबाग थाने में पेश होने को कहा गया था. साथ ही उनसे कहा गया था कि अगर उनके पास पेपर लीक का कोई सबूत है तो उसे अपने साथ लेकर आएं. अगर नहीं आते हैं और आपके पास कोई सबूत नहीं है तो इसका मतलब है कि आप बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः BPSC ने खान सर को भेजा लीगल नोटिस, सीट बेचने की बात पर मांगा जवाब