पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से नई शिक्षक बहाली नियमावली (New Teacher Recruitment Manual) के तहत होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. गुरुवार (25 मई) की शाम परीक्षा का कैलेंडर बीपीएससी की ओर से जारी किया गया है. कैलेंडर के अनुसार इसी वर्ष 2023 के अगस्त में शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी. 19, 20, 26 और 27 अगस्त को परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है. शिक्षक भर्ती में कुल 1,70,461 पदों के लिए बहाली होगी.


इसमें 79,943 प्राथमिक शिक्षक, 32,916 पदों पर माध्यमिक शिक्षक और 57,602 पदों पर हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए शिक्षक बहाल किए जाएंगे. इस परीक्षा के बाद इसी साल 2023 के अंतिम महीने यानी नवंबर से लेकर दिसंबर के बीच रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.  बता दें कि संशोधित कैलेंडर के बाद बीपीएससी के माध्यम से कुल दो लाख 15 हजार 468 नियुक्तियां होंगी.


बीपीएससी ने वैकेंसी का प्रारूप शिक्षा विभाग को भेजा है. विभाग जांच करने के बाद विभाग इसे दो दिन में आयोग को लौटा देगा. कक्षा एक से पांच तक शिक्षकों का प्रश्न पत्र इंटरमीडिएट, कक्षा 9 और 10 के लिए स्नातक, कक्षा 11 एवं 12 के लिए प्रश्न स्नातकोत्तर स्तर का होगा.


किसके लिए क्या योग्यता?


जारी कैलेंडर के अनुसार प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए इंटरमीडिएट पास होने के साथ सीटीईटी, डिप्लोमा या बीएड होना अनिवार्य है. वहीं माध्यमिक शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन के साथ एसटीईटी और बीएड पास होना अनिवार्य है. हायर सेकेंडरी स्कूल के पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट के साथ एसटीईटी और बीएड पास अनिवार्य होगा. बीपीएससी ने 68वीं परीक्षा से ही निगेटिव मार्क्स का प्रावधान रखा है जो शिक्षक बहाली की परीक्षा में भी लागू होगा.


150 अंकों का होगा मेन पेपर


बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पहले ही बताया था कि भाषा में दो सेक्शन होंगे. अंग्रेजी प्रश्न कॉमन रहेंगे तो दूसरे में हिंदी उर्दू और बांग्ला का पेपर रहेगा. सभी मिलाकर 100 नंबर का प्रश्न रहेगा जिसमें 25 सवाल अंग्रेजी में रहेंगे तो 75 नंबर का हिंदी, उर्दू और बांग्ला रहेगा. सभी परीक्षा एमसीक्यू बेस्ड होगी. पास करने के लिए 30 अंक लाना अनिवार्य है. वहीं मेन पेपर 150 नंबर का रहेगा. मेरिट लिस्ट दोनों का अलग-अलग बनेगा. मेन पेपर में 100 नंबर सामान्य तो 50 नंबर का इंटेलिजेंस टेस्ट होगा. यह 50 नंबर विषय ज्ञान से हटकर होगा.


दो घंटे में 150 अंकों की परीक्षा होगी. एक प्रश्न के पांच विकल्प होने की स्थिति में चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक अंक कटेगा. वहीं एक प्रश्न के चार विकल्प होने की स्थिति में तीन गलत उत्तर होने पर एक अंक कटेगा.


बीपीएससी के अनुसार सभी पदों के लिए एक साथ आवेदन लिए जाएंगे. अभ्यर्थी एक साथ तीनों स्तर के पदों का आवेदन कर सकते हैं. अगर कोई योग्य कैंडिडेट है तो अलग-अलग तारीखों पर तीनों परीक्षा में बैठ सकते हैं.


किसी भी उम्र के नियोजित शिक्षक कर सकते हैं आवेदन


गुरुवार को शिक्षा विभाग ने कहा कि अब किसी भी उम्र के नियोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. उनके लिए उम्र सीमा खत्म कर दी गई है. एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उम्र में 10 साल की छूट मिलेगी. यानी अनारक्षित वर्ग के शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी 47 साल में भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थी 50 एवं एससी-एसटी व दिव्यांग कोटि के 52 वर्षीय अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें- Watch: एग्जाम या खिलवाड़! जिसे जहां जगह मिली बैठता गया... नहीं मिली तो खड़ा ही सही, पटना में देखिए कैसे हुई परीक्षा