वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, BJP-RJD ने बोला हमला तो जन सुराज संस्थापक ने दिया ये जवाब
Vanity Van Controversy: जनसुराज संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन के दौरान वैनिटी वैन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसको लेकर बीजेपी और आरजेडी के नेताओं ने हमला बोला है.
Prashant Kishor News: BPSC छात्रों के आंदोलन को समर्थन करने के लिए जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस बीच अचानक वे राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के निशाने पर आ गए है. जिसकी वजह बनी है उनकी वैनिटी वैन. दरअसल, कई हाईटेक सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन की तस्वीरें वायरल होते ही प्रशांत किशोर की आलोचना शुरू हो गई है. बीजेपी और आरजेडी के नेताओं ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है.
‘कहां से इतना पैसा आ रहा है?’
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर पैसा बोलता है. 4 करोड़ का वैनिटी वैन आप मंगवाएं हैं. हर दिन 25 लाख रुपये किराया आप देते हैं. कहां से इतना पैसा आ रहा है? जो आदमी 4 करोड़ की वैनिटी वैन में फ्रेश होता है वह चला है BPSC अभ्यर्थियों के लिए आंदोलन करने. गरीबों के बच्चों के लिए धरने पर बैठे प्रशांत किशोर आपको शर्म आनी चाहिए.
‘आंदोलन के नाम पर राजनीति की जा रही है’
RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि गांधी मैदान में सारी लग्जरी सुविधाओं से लैस 25 लाख रुपये प्रतिदिन के खर्चे पर वैनिटी वैन का इस्तेमाल प्रशांत किशोर के द्वारा किया जाना कहीं ना कहीं सत्ता के द्वारा आंदोलन को दिगभ्रमित करने का प्रयास स्पष्ट रूप से दिखता है. इस तरह की सुविधा से आंदोलन के नाम पर किस तरह की राजनीति की जा रही है एक व्यक्ति के द्वारा उसकी पोल खुल गई है.
‘अपनी राजनीति चमकाना है’
वहीं बीजेपी नेता नीरज कुमार ने कहा कि छात्र आंदोलन में तथाकथित रूप से भाग ले रहे प्रशांत किशोर बाबू जिनका उद्देश्य छात्रों का भला करना नहीं बल्कि अपनी राजनीति चमकाना है.पंजाब से वैनिटी वैन किराये पर मंगवाये हैं जिसका किराया 25 लाख रुपये प्रतिदिन है. भगवान बचाये ऐसे लोगों से बिहार को. नाम आमरण अनशन का और वैनिटी वैन में दुनिया की सारी सुख-सुविधा, भोजन और शयनकक्ष सब कुछ. BPSC70th के छात्र संभल जाए इस से.
‘BJP राजद को कुछ पता ही नहीं है’
वैनिटी वैन को लेकर खड़े हुए विवाद पर प्रशांत किशोर ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि मैं तीन दिन से आमरण अनशन पर हूं. एक दिन भी वैनिटी वैन मैं सोया नहीं हूं यहीं पर बैठा हुआ हूं. वैनिटी वैन को जो लोग मुद्दा बना रहे हैं उनसे कहना चाहता हूं आइये और ठंड में एक रात बिताइये. जब मैं यहां पर अनशन पर हूं तो बाथरुम करने कहीं तो जाऊंगा ना, मेरे वैसे संस्कार नहीं हैं कि रोड के किनारे जाकर गंदगी फैलाएं, बाथरूम कहां मैं करूं? BJP वाले स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं. 2-3 बाथरुम यहां लगवा दें. क्या एक बस का एक दिन का किराया 25 लाख रुपये होता है? BJP- राजद को कुछ पता ही नहीं है. बस बयानबाजी करना है. 25 लाख रुपये में तो पूरी बस आ जाएगी.
‘रि-एग्जाम लीपापोती का एक तरीका है’
वहीं आज हो रहे रि-एग्जाम को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहा हूं रि-एग्जाम एक बहाना है लीपापोती का एक तरीका है. 5 लाख बच्चों ने परीक्षा दी आरोप है कि अनियमितता हुई सिर्फ 15,000 बच्चों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा सीटें बेच दी गई हैं इसलिए तो परीक्षा रद्द नहीं हो रही है. 30 लाख से एक करोड़ तक में सीटें बेची गई है. मैं चाहता हूं कि अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री मिल लें. मुख्यमंत्री अगर बच्चों की मांग मान लेंगे तो अनशन पर नहीं बैठूंगा.
यह भी पढ़ें: कटिहार में गैस सिलेंडर लीक होने से भभकी आग, एक परिवार का सारा सामान जलकर राख