BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना लगातार जारी है. आज शनिवार को BPSC अभ्यर्थियों के धरने का 11वां दिन है. री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्र 11 दिन से धरना स्थल पर जमें हुए हैं. इन छात्रों का समर्थन करने के लिए कई नेता और कई शिक्षक धरने में शामिल हो चुके हैं. प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान भी इन छात्रों के धरने में पहुंचे थे. जिन्हें पटना पुलिस ने नोटिस जारी किया है.
गुरु रहमान को जारी किया नोटिस
गुरु रहमान को बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के सत्याग्रह और पेपर मामले को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे BPSC के अभ्यर्थियों के बीच 70वीं BPSC का पेपर लीक होने तथा 70 वीं BPSC द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को रदद् करते हुए पुन परीक्षा की मांग की जा रही है. जिस संदर्भ में आपके द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से BPSC के अभ्यर्थियों/छात्रों को उकसाया जा रहा है.
थाने में पेश न होने पर पुलिस ले सकती है एक्शन
नोटिस में आगे कहा कि 70 वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा पत्र लीक होने के संबंध में जो भी साक्ष्य व दस्तावेज आपके पास है वह 28 दिसंबर 2024 को समय 11:00 बजे गर्दनीबाग थाने में उपस्थित होकर प्रस्तुत करे, अन्यथा समझा जाएगा कि आपके द्वारा सरकारी संस्थान BPSC की छवि जानबूझकर धूमिल की जा रही है. इसका अनुपालन नहीं करने पर B.N.S.S की धारा-94 के नियम के आलोक में तहत U/S-210 B.N.S. के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
बता दें कि गर्दनीबाग में चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन को शिक्षक गुरु रहमान और खान सर भी समर्थन कर चुके हैं. ऐसे में पुलिस अब पूरे मामले में एक्शन लेती दिख रही है. इससे पहले पुलिस गर्दनीबाग धरने स्थल पर भी पहुंची थी और अभ्यर्थियों से बातचीत कर उनकी मांगों को समझने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें: मातृत्व अवकाश लेने वाले शिक्षक और छुट्टी देने वाले हेडमास्टर पर एक्शन, DEO ने किया निलंबित