(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BPSC Teacher Recruitment Exam: प्रश्न पत्र देख अभ्यर्थियों का सिर चकराया, परीक्षार्थी बोले- कठिन सवालों ने चौंकाया है
BPSC Teacher News: पूरे बिहार में दो दिन बीपीएससी शिक्षक भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं, प्रथम दिन के प्रश्न पत्र देख ज्यादातर अभ्यर्थी निराश दिखे.
पटना: बीपीएससी शिक्षक भर्ती (BPSC Teacher Exam) की पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्न पत्र को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी दिखी. अभ्यर्थियों ने कहा कि कठिन सवालों ने हमें चौंकाया. सिलेबस से बाहर का सवाल पूछे गए. परीक्षा केंद्रों पर पानी से लेकर बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी. बहुत कठिन प्रश्न पत्र था. बीपीएससी में इतने कठिन सवाल नहीं पूछे जाते. परीक्षा को लेकर ज्यादातर अभ्यर्थी निराश दिखे. वहीं, परेशानियों पर बात करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि होटलों के कमरों का किराया काफी बढ़ा हुआ है. 500 का कमरा 2500-3000 में मिल रहा है. बस और ऑटो वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं. 20 रुपए किराया है, लेकिन 60-70 रुपए वसूल रहे हैं.
8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी हो रहे हैं शामिल
बता दें कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है. कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली होनी है. इसके लिए आठ लाख 15 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है. पहली बार बिहार में ऐसा कोई प्रतियोगी परीक्षा हो रही है, जिसमें 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. बिहार के साथ साथ दूसरे राज्यों के शिक्षक अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा 26 अगस्त तक चलेगी. बिहार के 876 केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर साढ़े 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक आयोजित की गई है.
पटना में सबसे अधिक 40 केंद्र बनाए गए
वहीं, शिक्षक अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. पटना में सबसे अधिक 40 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. यह पहला ऐसा मौका होगा जब किसी परीक्षा का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Exam: सीवान में परीक्षा केंद्र पर बवाल, बायोमेट्रिक नहीं होने पर परीक्षार्थियों ने किया जमकर हंगामा