पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बुधवार (18 अक्टूबर) को बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद (BPSC Chairman Atul Prasad) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी थी. एक लाख 70 हजार 461 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी जिसमें से एक लाख 22 हजार 324 पदों के लिए अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. ऐसे में कई पद खाली रह गए हैं. जानिए प्रशिक्षण, काउंसिलिंग आदि से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब.


उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और प्राथमिक में कितने अभ्यर्थी पास?


बीपीएससी की ओर से जो रिजल्ट जारी किए गए हैं उसके अनुसार कुल 72 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल रहे हैं. आयोग ने बुधवार को उच्च माध्यमिक के सात अन्य विषयों का रिजल्ट भी जारी कर दिया. इसमें राजनीतिक विज्ञान, संगीत, उद्यमिता, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, मगही और भोजपुरी शामिल हैं. इन सात विषयों में रिक्त पदों से कम अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इससे पहले मंगलवार को 16 विषयों का रिजल्ट आया था. देर शाम कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. उच्च माध्यमिक में 23701, माध्यमिक में 26204 और प्राथमिक में 72419 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.


रिजल्ट के बाद अब कितने पद रह गए खाली?


एक लाख 70 हजार 461 पदों के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. उच्च माध्यमिक में 57602, माध्यमिक 32916 और 79943 रिक्तियां थीं. ऐसे में खाली पदों की बात करें तो रिजल्ट के बाद इसमें 48137 सीटें खाली रह गई हैं. हालांकि अतुल प्रसाद ने कहा है कि रिजल्ट औपबंधिक है. अंतिम रिजल्ट तब माना जाएगा जब प्रमाण-पत्रों की जांच हो जाएगी.


नीचे पढ़ें काउंसिलिंग और प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी


नवचयनित एक लाख 22 हजार 324 शिक्षकों को एससीईआरटी प्रशिक्षण देगा. इसका विषय 'प्री एप्वाइंटमेंट इंडक्शन' है. सभी जिला शिक्षा कार्यालय को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. काउंसिलिंग 18 से 24 अक्टूबर तक है. जिन शिक्षकों की काउंसिलिंग हो गई है उनका प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है.


15 दिनों का होगा आवासीय प्रशिक्षण


नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण ज्यादातर जिलों में 19 अक्टूबर से दो नवंबर तक चलेगा. सभी जिलों में एक साथ 15 दिनों का यह आवासीय प्रशिक्षण होगा. एससीईआरटी के अनुसार प्रशिक्षण सभी जिलों के डायट, बाइट, सीटीई, पीटीईसी आदि शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में किया जाएगा. इसके बाद अगर जगह की कमी होगी तो होटल और स्कूल परिसर में भी प्रशिक्षण कार्य होंगे.


प्राथमिक में सिर्फ डीएलएड का रिजल्ट


प्राथमिक में 72419 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. डीएलएड में तीन लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक में सिर्फ डीएलएड के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें बीएड वालों का रिजल्ट नहीं है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: आनंद मोहन के बेटे अंशुमान ने कहा- 'RJD में हम लोग किराएदार बनकर नहीं घुसे थे...', बताया पिता का प्लान