BPSC TRE 3.0 Exam Date: बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की तिथि जारी, विषय को लेकर देखें पूरा शेड्यूल
BPSC Teacher Exam: आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिस जारी कर दिया है. पूरे बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो दिन यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.
![BPSC TRE 3.0 Exam Date: बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की तिथि जारी, विषय को लेकर देखें पूरा शेड्यूल BPSC TRE 3.0 Exam date of third phase of teacher recruitment released in Bihar BPSC TRE 3.0 Exam Date: बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की तिथि जारी, विषय को लेकर देखें पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/2d37a42b347bcf0219ec1c33de0d36051709224811022624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.0 Exam) 15 और 16 मार्च को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसको लेकर आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है. 15 मार्च को होने वाली परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. वहीं, 16 मार्च को होने वाली परीक्षा एक ही पाली में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 12:30 तक चलेगी. इस पाली में गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी.
16 मार्च को एक ही पाली में होगी परीक्षा
दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस पाली में सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला विषय की परीक्षा होगी. 16 मार्च को एक ही पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 तक किया जाएगा. इस पाली में हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं समाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.
कक्षा 11 और 12 के अभ्यर्थियों के लिए ये है सूचना
वहीं, शिक्षा विभाग ने कक्षा 11 और 12 के अभ्यर्थियों की परीक्षा को लेकर भी सूचना जारी किया है. जारी सूचना में लिखा गया है कि 'शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्गः 11-12 के सभी विषयों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत वर्गः 6-10 कम्प्यूटर विज्ञान, संगीत, कला विषयों की परीक्षा के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी.' बता दें कि टीआरई-3 का एडमिट कार्ड मार्च के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 87,774 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इस परीक्षा के लिए करीब पांच लाख अभ्यर्थी ने आवेदन दिया है. टीआरई-3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें: राजभवन से भिड़ा शिक्षा विभाग! केके पाठक ने रोक दिया कुलपति और कुलसचिव का वेतन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)