BPSC TRE-3 Result 2024 Out: बीपीएससी के जरिए बिहार शिक्षक भर्ती TRE-3 TGT कक्षा 9 और 10 का रिजल्ट सोमवार की शाम जारी कर दिया गया है. आयोग ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली,  विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, संगीl, गणि, अरबी, फारसी, शारीरिकशिक्षा, नृत्य, ललित कला और मैथिली, विषयों का रिजल्ट जारी किया है. इसे बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. 


कक्षा 1 से 8 तक के रिजल्ट पहले ही हो चुका है जारी


शिक्षक भर्ती TRE-3 में क्लास 9-10 में कुल 15251 कैंडिडेट्स पास हुए हैं. आयोग ने अभी पीजीटी का रोस्टर जारी नहीं किया है. जल्द ही रोस्टर जारी होने की उम्मीद है. इसका रिजल्ट 22 दिसंबर तक आ सकता है. BPSC TRE-3 TGT और PGT को लेकर दूसरी अहम खबर यह है कि रिजल्ट के साथ जिला आवंटन नहीं होगा. जिला आवंटन पर अलग से बड़ी खबर मिल सकती है. बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती 2024 के तीसरे चरण में कक्षा 1 से 8 तक के रिजल्ट पहले ही जारी हो चुके हैं.


अब कक्षा 9 से 12 तक के रिजल्ट पर भी अपडेट आ गया है. रोस्टर के अनुसार टीजीटी की वैकेंसी बढ़ा दी गई है. नए रोस्टर के अनुसार कक्षा 9 और 10 में शिक्षकों की वैकेंसी 19415 हो गई है. जबकि अब एससी, एसटी कल्याण विभाग के 11वीं 12वीं स्कूल में 359 शिक्षकों की भर्ती होगी. पीजीटी का रोस्टर आज जारी होगा.


  सफल अभ्यर्थी साइट पर कैसे देखें अपना रिजल्ट?


सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं और होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं. इसके बाद यहां स्कूल टीचर कॉम्पिटिटिव री एग्जामिनेशन (Tre3.0) लिंक दिखाई देगा. इसके नीचे सब्जेक्टवाइज क्लास 9 से 12 BPSC TRE 3 रिजल्ट लिंक डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करें. अब आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगा, जिसमें सभी चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे रहते हैं. यहां से आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः रणविजय साहू के बाद RJD MLA मुकेश रोशन को मिली मारने की धमकी, एसपी से लगाई गुहार