Bihar Teacher Recruitment: इंतजार खत्म, BPSC TRE-3 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगा एग्जाम?
BPSC TRE- 3: शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 में शामिल होने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी की खबर है. बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती के लिए तीसरे चरण की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है.
![Bihar Teacher Recruitment: इंतजार खत्म, BPSC TRE-3 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगा एग्जाम? BPSC TRE-3 teacher recruitment exam dates Notification released ANN Bihar Teacher Recruitment: इंतजार खत्म, BPSC TRE-3 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगा एग्जाम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/4144b92d8e8db757b029d379dbf7c4af17182147099541008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए तीसरे चरण की परीक्षा के तारीखों का ऐलान बुधावार (12 जून) कर हो गया है. पहले यह परीक्षा रद्द हुई थी जो अब 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक ली जाएगी. हालांकि बीपीएससी ने ये भी कहा है कि अपरिहार्य कारणों से तिथियों में परिवर्तन हो सकता है.आयोग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
इस चरण की परीक्षा में 87 हजार 774 शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा. बीपीएससी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. आयोग ने पहले तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया था. बाद में पेपर लीक हो जाने की वजह से 15 मार्च की परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी, जो अब 19-22 जुलाई तक ली जाएगी.
अतिथि शिक्षकों को भी परीक्षा में बैठने का मिलेगा मोका
इस एग्जाम में अतिथि शिक्षकों को भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. अतिथि शिक्षकों ने 4 से 10 जून के बीच होने वाली शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, इसके चलते आयोग ने पूर्व में निर्धारित परीक्षा तिथि में संशोधन किया है.
दरअसल, कोर्ट के आदेश के मुताबिक हर साल सेवा अवधि के लिए गेस्ट टीचर्स को 5 अंक का वेटेज देते हुए अधिकतम 25 अंक वेटेज दिया जाना है. यह वेटेज गेस्ट टीचर के नियुक्ति पत्र और संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के जरिए निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर दिया जाएगा.
क्यों बदली गई हेडमास्टर पदों को एग्जाम की तारीख
बीपीएससी ने हेडमास्टर और प्रधान शिक्षक पदों के लिये भी एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हेडमास्टर पदों के लिये 28 जून को और प्रधान शिक्षक पदों के लिये 29 जून को एग्जाम होगा. पहले ये परीक्षा 22 जून 23 जून को होनी थी, लेकिन, इसी दिन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षाएं (BCECEB) का भी आयोजन हो गया, इसलिए हेडमास्टर और प्रधान शिक्षक पदों की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)