BPSC Teacher Result 2023: बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती (Bihar Shikshak Bharti) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. मंगलवार की शाम सिर्फ 11वीं एवं 12वीं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं. रोल नंबर वाइज जिला आवंटन लिस्ट भी जारी कर दी गई है. सबसे पहले हिंदी विषय का रिजल्ट जारी किया गया है.


जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट एक दो दिन में जारी हो सकता है. वहीं प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की बात करें तो ये सबसे बाद में आएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ये रहा लिंक bpsc.bih.nic.in


हिंदी विषय में 525 अभ्यर्थी हुए सफल


मंगलवार की शाम रिजल्ट जारी करते हुए इसकी पूरी लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. इसके अनुसार हिंदी विषय में कुल 525 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जारी लिस्ट में आयोग ने बताया है, "दिनांक 25.08.2023 एवं 26.08.2023 को आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 525 उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग- 11-12) के हिंदी विषय के अंतर्गत सफल घोषित किया जाता है."


इस लिंक पर क्ल्कि कर देखें नाम की पूरी लिस्ट


बता दें कि उच्च माध्यमिक के 57 हजार 602, माध्यमिक के 32 हजार 916 तथा प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों पर नियुक्ति होनी है. छह लाख अभ्यर्थियों ने बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लिया था.


इस लिंक पर क्लिक कर देखें जिला आवंटन लिस्ट 


सोमवार को ही जारी होने वाला था रिजल्ट


दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के एक लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. सोमवार (16 अक्टूबर) को विभाग से जुड़े अधिकारी लगे रहे कि रिजल्ट जारी कर दिया जाए. हालांकि यह नहीं हो सका. ऐसे में अब मंगलवार की शाम रिजल्ट को जारी किया गया है. उच्च माध्यमिक परीक्षा के सभी विषयों का रिजल्ट बीपीएससी आज ही जारी करेगा.


यह भी पढ़ें- Osama Shahab: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान में मिली जमानत, बिहार पुलिस को सौंपा गया