BPSC Exam In Augut: शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का परीक्षा संपन्न होने के बाद अब बीपीएससी अगस्त महीने में अलग-अलग पदों के लिए दो परीक्षा लेने वाली है, जिसके लिए पूर्व में आवेदन किया जा चुका है और अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा बीपीएससी ने कर दी है. बिहार लोक सेवा आयोग अगस्त महीने में दो परीक्षा आयोजित कर रहा है. 2 अगस्त को आईटीआई के वाइस प्रिंसिपल की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफीसर के लिए 12 अगस्त और 13 अगस्त को परीक्षा ली जाएगी.
बीपीएससी के अध्यक्ष ने दी ये जानकारी
बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 से 22 जुलाई तक शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 संपन्न होने के बाद अगस्त महीने में दो परीक्षा फिर हम लोग ले रहे हैं, जो परीक्षा में के नियमों में बदलाव के तहत ही परीक्षा होगी और पूरी तरह कदाचार मुक्त होगा. इसमे एक परीक्षा का जिसका विज्ञापन संख्या 24/ 2024 है. वह परीक्षा ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफीसर की पद के लिए है जिसमें कुल पदों की संख्या 318 है.
इसमें कुल अभ्यर्थी 17577 हैं, जिसकी परीक्षा 12 अगस्त और 13 अगस्त 2024 को ली जाएगी. इन दोनों दिन दो पालियां में परीक्षा आयोजित होगी और इसके लिए कुछ कल 31 परीक्षा केंद्र रहेंगे. बीपीएससी अगस्त महीने में जो दूसरी परीक्षा लेगा, जिसकी विज्ञापन संख्या 28 /2024 है. यह वॉइस प्रिंसिपल आईटीआई के पद के लिए परीक्षा ली जाएगी. गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से जो आईटीआई किए हैं उनके लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.
परीक्षा नियम में हुए बदलाव के तहत होगा एग्जाम
इसमें कुल 76 पद हैं, जिसके लिए 12563 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. यह परीक्षा राज्य के 23 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी. इसका विज्ञापन भले बाद में जारी हुआ, लेकिन परीक्षा पहले होने जा रही है. इस परीक्षा की तिथि 2 अगस्त 2024 का है. आयोग परीक्षा लेने के नियमों में हुए बदलाव के तहत यह दोनों परीक्षा लेगी. इसमें शिक्षक भर्ती परीक्षा या प्रधानाध्यापक के पद के लिए जो परीक्षा ली गई है, जिस नए नियम के तहत उसी नियमावली से इसमें भी परीक्षा होगी.
ये भी पढ़े: Bihar Politics: 'गार्जियन हैं तो गुस्से में कुछ...', काफी दिनों बाद नीतीश कुमार पर बोले RCP सिंह