BPSSC Admit Card 2023: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन और सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर (विज्ञापन संख्या 01/2023) की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpssc.bih.nic.in/Default.htm पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. प्रारंभिक लिखित परीक्षा 16 जुलाई 2023 को एक ही पाली में हुई थी. अब मेंस की परीक्षा होनी है.
किस दिन होगी परीक्षा?
मुख्य परीक्षा 3 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के लिए रिक्तियों की संख्या 64 है. परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी के पास एक वैध पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए जिस पर उनकी फोटो हो. इसके साथ ई-प्रवेश पत्र ले जाना होगा. पहचान पत्र के लिए आप मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड), पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड ले जा सकते हैं.
डुप्लीकेट ई-प्रवेश पत्र भी किए जा सकते हैं प्राप्त
बीपीएसएससी बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकरण आईडी या मोबाइल नंबर के साथ जन्म तिथि डालनी होगी. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. डुप्लीकेट ई-प्रवेश पत्र आयोग के पटना कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पावती की एक फोटो कॉपी और एक वैध फोटो पहचान प्रमाण के साथ कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा.
इस तरह प्रवेश पत्र कर सकते हैं डाउनलोड
ऑफिशियल https://www.bpssc.bih.nic.in/Default.htm पर जाएं.
प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद डाउनलोड मेंस रिटेन एग्जाम एडमिट कार्ड पर क्लिक करें
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालें. फिर जन्म तिथि और कैप्चा डालकर सबमिट कर दें.
इसके बाद आपको अपना एडमिट कार्ड मिल जाएगा. यहां से प्रिंट कर लें.
एडमिट कार्ड के लिए इस डायरेक्ट लिंक का भी कर सकते हैं इस्तेमाल-
https://apply-bpssc.com/BPSSC_SI_Proh_01_23_wemainsadmit/applicationIndex
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- 'CM नीतीश आज जो भी हैं अटल बिहारी वाजपेयी के कारण', उठाए ये सवाल