भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शुक्रवार की शाम एक बार फिर बम ब्लास्ट की घटना हुई है. घटना बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर के आवासीय कैंपस के मुख्य गेट के पास की है. जोरदार धमाके के बाद अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ललमटिया थाने की पुलिस, नाथनगर इंस्पेक्टर और डॉग स्क्वायड डॉग की टीम पहुंची. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. बम ब्लास्ट उस जगह हुआ है जहां हजारों की संख्या में ट्रेनिंग करने वाले पुलिस रहते हैं. 


ऑटो का चक्का चढ़ा और हो गया धमाका


बताया जाता है कि ललमटिया थाना क्षेत्र के बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पूर्वी आवासीय गेट के पास जैसे ही पानी वाला ऑटो लेकर गेट के पास पहुंचा तभी गाड़ी का चक्का चढ़ते ही जोरदार धमाका हो गया. धमाका जोरदार था जिससे पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में रहने वाले पुलिसकर्मी दहशत में आ गए.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में स्कूल यूनिफॉर्म के बिना परीक्षा देने पहुंच गए छात्र, प्रिंसिपल ने 150 बच्चों को दी ये 'सजा'


मौके से बम के अवशेष और कांटी बरामद


घटना के बाद पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने ललमटिया थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से बम के अवशेष और कांटी मिली, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल इस बात की भी जांच हो रही है कि आखिर पानी के ऑटो के आने के बाद अचानक धमाके कैसे हुआ. बताया जाता है कि विस्फोट कैंपस के अंदर होता तो कोई घटना हो सकती थी. गौरतलब हो कि इसके पहले भी भागलपुर से ब्लास्ट की खबर आ चुकी है. 


बता दें कि हाल ही में पटना के फुलवारी शरीफ से टेरर मॉड्यूल का मामला सामने आया था. एनआईए जांच भी कर रही है. मधुबनी, नालंदा, पटना, दरभंगा, मोतिहारी समेत कई जिलों में छापेमारी भी हो रही है. पीएफआई के मास्टर ट्रेनरों और स्लीपर सेल के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई. इस एंगल से भी इस केस की जांच हो सकती है.


यह भी पढ़ें- International Tiger Day: नीतीश कुमार ने पटना जू में चारों शावकों का नाम क्या रखा? जानकर आपको भी लगेगा अच्छा