अरवल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के अहियापुर में ईंट-भट्ठा संचालक को बदमाशों ने रविवार दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Arwal News) कर दी. नकाबपोश बदमाश ईंट भट्ठा कार्यालय में पहुंचे. भट्ठा मालिक काम कर रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले लोगों की मदद से ईंट-भट्ठा संचालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


चंदन कुमार से थी दुश्मनी


मृतक की पहचान अरवल नगर परिषद वार्ड नंबर एक अहियापुर गांव निवासी श्याम किशोर सिंह के रूप में हुई है. घटना के पीछे आपसी वर्चस्व बात की सामने आ रही है. मृतक श्याम किशोर और अहियापुर गांव के चंदन कुमार के बीच पहले भी दोनों तरफ से कई बार गोलीबारी की घटना हो चुकी है. गोलीबारी की घटना में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. चंदन कुमार के जेल से छूटने के दो महीने बाद श्याम किशोर सिंह की हत्या हो जाती है.


बदमाश की पहचान हो चुकी है- पुलिस


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन और सदर थाने की पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ में जुट गई. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पूर्व में आपसी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था वहीं, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि बदमाश की पहचान हो चुकी है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातिगत सर्वेक्षण पर बिहार के मंत्री बोले- सभी विधायी और वैधानिक कदम उठाने को तैयार है सरकार