(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Bridge Collapse: बिहार में अब नहीं गिरेंगे पुल-पुलिया! सजग हुई नीतीश सरकार, उठाए जाएंगे ये कदम
Bihar News: बिहार में पुलों के लगातार गिरने या उसके क्षतिग्रस्त होने की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथों एवं पुलों के रखरखाव को लेकर समीक्षा बैठक की है.
Bihar News: बिहार में लगातार पुल-पुलियों के गिरने की घटनाएं हो रही हैं. बारिश के समय में सीवान, सारण समेत कई जिलों से यह खबरें आईं कि मिट्टी के कटाव से कहीं पिलर गिर गया तो कहीं पुल पानी में समा गया. पुल-पुलियों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं के बाद अब नीतीश सरकार (Nitish Government) सजग हुई है. ग्रामीण कार्य विभाग पुलों के रखरखाव के लिए पथ निर्माण विभाग की तरह मेंटेनेंस पॉलिसी बनाएगी. बुधवार (03 जुलाई) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश दिए हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पथों एवं पुलों के रखरखाव को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पथों एवं पुलों का निर्माण कराया गया है. हम लोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुलों का निर्माण करना ही नहीं है, बल्कि उसका बेहतर रखरखाव करना भी है. हम लोगों ने निर्णय लिया था कि पुलों के रखरखाव के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी बनाई जाए.
कार्य में शिथिलता बरतने पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को भी पथ निर्माण विभाग के मेंटेनेंस पॉलिसी के अनुरूप शीघ्र नीति तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग पुलों के रखरखाव के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार कर सभी पुलों का नियमित निरीक्षण कराए. उन्होंने पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग को पथों एवं पुलों के रखरखाव को लेकर सतर्क रहने और लगातार निगरानी करते रहने के भी निर्देश दिए. कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा.
नीतीश कुमार ने अधिकारियों को पुराने पुलों की स्थिति की जानकारी लेने और मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा सभी पुलों के रखरखाव के लिए उचित कार्रवाई करें. जो भी निर्माणाधीन पुल हैं, उसका निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय से पूर्ण कराएं. बता दें कि बिहार में पुलों के लगातार गिरने या उसके क्षतिग्रस्त होने की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: JDU एमएलसी राधाचरण साह को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए थे गिरफ्तार