बक्सर: वनरक्षी की परीक्षा देने के बाद घर जाने के लिए ट्रेन नहीं मिलने के बाद मालगाड़ी पर सवार होकर घर जाते परीक्षार्थियों का वीडियो वायरल होने और सब तरफ जमकर फजीहत होने के बाद आखिरकार रेलवे की नींद टूट गयी है. रेलवे ने कल होने वाले बीपीएससी की परीक्षा जिसमें हजारों अभ्यर्थी होंगे को लेकर बक्सर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.


इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि, कल होने वाले परीक्षा को लेकर हम पूरी तरह मुस्तैद हैं. वायरल वीडियो मामले पर बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं जब वीडियो बना रहा था, उस वक्त बच्चे मालगाड़ी पर नहीं थे. मगर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे मालगाड़ी से बक्सर स्टेशन से ही जा रहे हैं.


बता दें कि बिहार के बक्सर से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में लोग जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी पर सफर करते दिख रहे हैं. वायरल की वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो पिछले रविवार की है और सफर कर रहे लोग परीक्षार्थी हैं जो वनरक्षी की परीक्षा देने गए थे. लेकिन घर लौटने वक्त जब उन्हें ट्रेन नहीं मिली तो घर पहुंचने के चक्कर में वो मालगाड़ी पर सवार हो गए थे.


परीक्षार्थियों द्वारा इस तरह से सफर का करने का वीडियो वायरल होने था कि विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरना शुरू कर दिया. राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. आरजेडी ने लिखा, " फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा के लिए बिहार में अभ्यर्थियों को अपने अपने परीक्षा केंद्र इस तरह अपनी जान जोखिम में डालते हुए मालगाड़ियों पर बैठ कर जाना आना पड़ा. नीतीश कुमार और बीजेपी का अहंकार देखिए, लाख माँगने पर भी ना गृह जिले में सेंटर दिए गए और ना ही आवागमन का कोई इंतजाम किया गया.


वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी की नीतीश सरकार ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र गृह ज़िला से किलोमीटर दूर निर्धारित किए है. ट्रेन की कोई सुविधा नहीं क्योंकि कोरोना का बहाना है. सर्दी में परीक्षार्थी जान हथेली पर रख खुले में मालगाड़ी में यात्रा कर रहे है लेकिन निर्दयी सरकार किसी का कुछ सुन ही नहीं रही है. हालांकि, काफी फजीहत के बाद रेलवे की नींद टूटी और उन्होंने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.