Bihar News: जमीन विवाद में शख्स की निर्मम हत्या, अपराधियों ने पहले पिलाई शराब, फिर करंट लगाकर ले ली जान
Bihar Crime News: बांका थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर थाने में मामला दर्ज करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बांका: बिहार के बांका जिले के सदर थाना क्षेत्र के कानीगढ़िया गांव में शुक्रवार को युवक की हत्या कर दी गई. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर चल रहे विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मदन मंडल और शिबू मंडल के बीच नहर के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए झुग्गी-झोपड़ी बनाने को लेकर 10 धूर जमीन के लिए कई सालों से विवाद चला आ रहा था. इस जमीन काे लेकर दाेनाें पक्षाें में पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी थी.
दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह मदन मंडल (35 वर्ष) काे शिबू मंडल और उनके बेटे प्रह्लाद मंडल ने सुनियोजित तरीके से पहले खूब शराब पिलाई, फिर करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी गई. इधर, घटना के बाद देर शाम शव का पाेस्टमार्टम बांका सदर अस्पताल में कराया गया. इस मामले में बांका थाने में मृतक के पिता बाबूलाल मंडल के बयान पर प्रह्लाद मंडल व शिबू मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ग्रामीणों की मदद से आरोपित शिबू मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुत्र प्रह्लाद मंडल फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपित प्रह्लाद मंडल की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है. इस संबंध में बांका थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर थाने में मामला दर्ज करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
जमीन नहीं मिलने पर भड़की RJD, पूछा- JDU ने किन प्रावधानों के तहत बढ़ा लिया अपना पार्टी कार्यालय