Bodh Gaya: 'मेरा दिल अब पास है तेरे' गाने पर महाबोधि मंदिर में महिला पुलिसकर्मियों ने बनाई रील, SSP ने किया निलंबित
Mahabodhi Temple: बीसैप की महिला जवान की ड्यूटी महाबोधि मंदिर के अंदर लगाई गई है, लेकिन वे अंदर ड्यूटी कम रील्स बनाने में ज्यादा मशगूल दिख रही हैं. ऐसा ही एक रील वायरल हुआ, जिस पर कार्रवाई की गई है.
Bihar: सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील बनाने में आम लोगो ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मी भी आगे हैं. रील बनाने का ऐसा चस्का की अपनी ड्यूटी भी महिला पुलिसकर्मी भूल जा रही हैं. रील का ऐसा ही बुखार महिला पुलिसकर्मियों को चढ़ा है. अब यह वीडियो इंस्टाग्राम से तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार के बोधगया के महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में लगी महिला पुलिसकर्मी का इन दिनों तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. बीसैप की महिला जवान की ड्यूटी महाबोधि मंदिर के अंदर लगाई गई है, लेकिन अंदर ड्यूटी कम रील्स बनाने में ज्यादा मशगूल दिख रही हैं. हिंदी फिल्मी गानों पर वर्दी में ही बीसैप की दो महिला पुलिसकर्मी डांस कर रील बना रही हैं.
वायरल वीडियो में बीसैप की एक महिला की वर्दी पर शिल्पी कुमारी का नेम प्लेट लगा दिख रहा है, वहीं दूसरी महिला पुलिसकर्मी नाम पता नहीं चल सका है, रील के वायरल वीडियो में 'मेरा दिल अब पास है तेरे', बोल मेरी जान', 'मेरे नैना तेरे नैना की भाषा बोले-बोले', गाने पर रील बनाते दिख रही हैं. वहीं रील बनाने का ऐसा खुमार चढ़ा है कि वर्दी में अपने टोपी और डंडा को नीचे रख फिल्मी गानों पर डांस करती दिख रही है.
पुलिसकर्मीयों को मोबाइल ले जाने की है अनुमति
महाबोधि मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गया में प्रेस और मीडिया के मोबाइल और कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध है. लेकिन, विदेशी श्रद्धालु और बौद्ध भिक्षुओं के लिए बीटीएमसी की ओर से शुल्क लेकर पास निर्गत किया जाता है. वहीं सुरक्षा में लगे जवान और पुलिसकर्मीयों को मोबाइल ले जाने की अनुमति है, जिससे महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी डांस का रील बनाने में लगे हैं.
एसएसपी ने दिए थे जांच के आदेश
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से महिला पुलिसकर्मी की ओर से महाबोधि मंदिर परिसर में बनाये गये वायरल वीडियो रील की सूचना प्राप्त हुई. वायरल वीडियो रील के संबंध में सत्यापन और जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया और पु० नि० सह थानाध्यक्ष अस्थाई थाना कालचक्र मैदान को निर्देशित किया गया. जांच के क्रम में पता चला कि वायरल वीडियो रील कई दिनों पहले का है. वायरल वीडियो रील में दिखाई दे रही दोनों महिला पुलिसकर्मी बिहार विशेष सशस्त्र बल महिला बटालियन सासाराम की है. जांच के बाद दोनों पुलिस महिलाकर्मियों को अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कारवाई प्रारंभ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू के PM मोदी वाले बयान पर BJP का जवाब, सम्राट चौधरी बोले- कितनी बार हारे हैं याद भी नहीं होगा