BSEB 10th Topper List 2022: मैट्रिक के रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा, औरंगाबाद की बिटिया ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट
BSEB 10th Topper List 2022: इस बार औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल, दाउदनगर की छात्रा रामायणी ने 487 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है.
![BSEB 10th Topper List 2022: मैट्रिक के रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा, औरंगाबाद की बिटिया ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट BSEB 10th Topper List 2022: Check Bihar Board Matric Result Toppers Full List BSEB 10th Topper List 2022: मैट्रिक के रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा, औरंगाबाद की बिटिया ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/862f1e5aacadcb45f21dd08e8a49661e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSEB 10th Topper List 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया. इस बार भी रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा है. इस बार औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल, दाउदनगर की छात्रा रामायणी ने 487 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है. जबकि, नवादा की सानिया कुमारी ने 486 अंक लाकर और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर ने 486 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है.
इधर, औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी मैट्रिक की थर्ड टॉपर रही हैं. वहीं, पटना जिला के खुसरूपुर प्रखण्ड के महादेवा हाई स्कूल की छात्रा निर्जला कुमारी पांचवे स्थान पर हैं.
रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा
बता दें कि इस बार परीक्षा में कुल 16,11,099 छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 8,20,179 परीक्षार्थी छात्र और 7,90,290 परीक्षार्थी छात्राएं थीं. इनमें से कुल 4,24,597 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि 5,10,411 परीक्षार्थी दूसरे श्रेणी और 3,47,637 विद्यार्थी तीसरे श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
79.88 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उतीर्ण
इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में टॉप-10 परीक्षार्थियों की सूची में कुल 47 विद्यार्थी ने स्थान प्राप्त किया है. पूरे बिहार के टॉप टेन परीक्षार्थी में छह लड़कियां और चार लड़के शामिल हैं. ऐसे में स्पष्ट है कि इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा है. गौरतलब है कि साल 2022 में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में कुल 12,86,971 विद्यार्थी उतीर्ण हुए, जिसमें 6,78,110 छात्र और 6,08,861 छात्रा शामिल हैं. जबकि ओवरऑल पूरे बिहार में 79.88% विद्यार्थी उतीर्ण हुए है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 घोषित, DigiLocker और SMS से ऐसे करें चेक
Watch: सड़क किनारे खाई में गिरी कार तो निकलने लगी शराब की बोतलें, फिर क्या... लूट ले गए बिहार के लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)