Bihar Board 12th Result 2024: बिहार में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 12वीं के रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. मिली जानकारी के अनुसार 12वीं का रिजल्ट बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड होली से पहले जारी कर सकता है. बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com जारी करेगा.
रिजल्ट की घोषणा को लेकर ये है नया अपटेड
मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड कल यानी 21 मार्च या 23 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा. 12वीं के सभी छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड के आधिकारिक बेवसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड की तरफ से इंटर की परीक्षा 1 से लेकर 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. अगर बात पिछले साल की करें तो साल 2023 में 19 लाख 10 हजार 657 छात्रों ने बिहार बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरा था.
12वीं का रिजल्ट हो सकता है पहले जारी
वहीं, पिछले साल बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं क्लास का रिजल्ट 21 मार्च को जारी कर दिए गए थे. अगर पिछले वर्ष के हिसाब से देखा जाए तो बोर्ड इसी सप्ताह में परिणाम जारी कर सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं क्लास के नतीजे पहले जारी कर दिए जाएंगे. उसके बाद 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. वहीं, बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट डेट का एलान जल्द किया जा सकता है.
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 राज्य के 1,523 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में कड़ाई से लागू की गई. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की कड़ाई से जांच की गई. पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सहित कई तरह की व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढे़ं: BPSC Exam Cancelled: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने के लगे थे आरोप