(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSEB 12th Commerce Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में कॉमर्स स्ट्रीम से प्रिया ने मारी बाजी, 95 % के साथ किया टॉप
BSEB 12th Commerce Toppers Name: देश में सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. इसमें कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिया कुमारी को प्रथम रैंक आया है.
BSEB 12th Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज 12वीं की रिजल्ट जारी कर दी. इस रिजल्ट को समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया. देश में सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है. जारी रिजल्ट में कॉमर्स स्ट्रीम से प्रिया कुमारी ने टॉप किया है. प्रिया को 95.60 प्रतिशत अंक मिला है.
वहीं, बता दें कि 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा 1 से लेकर 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. इस बार 87.21 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं
वाणिज्य संकाय में 94.88 प्रतिशत बच्चे हुए पास
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के वाणिज्य संकाय में कुल 39,658 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 26,338 छात्र तथा 13,320 छात्राएं हैं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के वाणिज्य संकाय में कुल 25,157 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 10,678 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 1,794 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वाणिज्य संकाय में कुल 37,629 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 94.88 प्रतिशत है.
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर क्लिक करेंगे. वहां 12th result 2024 पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड लिखें और सबमिट बटन दबा दें. इसके बाद आपका 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखेगा.
मैसेज से देखें रिजल्ट
- एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज में टाइप करें BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर लिखें.
- इसके बाद ये मैसेज 56263 पर भेज दें.
- इतना करते ही कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.
- यहां से इसे चक करके सेव कर लें.
पिछले साल ऐसा रहा रिजल्ट
पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर का ओवरऑल पास प्रतिशत 83.70 परसेंट रहा. अगर स्ट्रीम के हिसाब से बात करें तो कॉमर्स में कुल 93.95 परसेंट बच्चे पास हुए. साइंस में 83.93 परसेंट और आर्ट्स में कुल 82.74 बच्चों ने परीक्षा क्लियर की थी.
ये भी पढे़ं: BSEB 12th Arts Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में आर्ट स्ट्रीम से तुषार को आया पहला रैंक, मिला 96 प्रतिशत अंक