BSEB 12th Science Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, मृत्युंजय कुमार ने साइंस स्ट्रीम में किया टॉप
BSEB 12th Science Toppers Name: बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए. इसमें साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट बेहतर रहा है. इस बार मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है.
![BSEB 12th Science Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, मृत्युंजय कुमार ने साइंस स्ट्रीम में किया टॉप BSEB 12th Result 2024 Live Updates Bihar Board Inter Result Science Toppers Name Mrityunjay Kumar BSEB 12th Science Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, मृत्युंजय कुमार ने साइंस स्ट्रीम में किया टॉप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/1db65a5999720103715c398976aa1c1a1711181539253624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSEB 12th Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं के रिजल्ट आज जारी कर दी. इस रिजल्ट को समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर किशोर ने किया. देश में सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है. जारी रिजल्ट में साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है. मृत्युंजय कुमार 96.20 प्रतिशत अंक मिला है.
बता दें कि साइंस संकाय में टॉप 5 में 11 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. जिनमें से 5 छात्र और 6 छात्राएं शामिल हैं. आर्ट में टॉप 5 में 5 छात्र शामिल हैं, जिनमें 2 छात्र और 3 छात्राएं हैं. वहीं, कॉमर्स में टॉप 5 में 8 छात्र- छात्राएं शामिल हैं, जिनमें 4 छात्र और 4 छात्राएं शामिल हैं.
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर क्लिक करेंगे. वहां 12th result 2024 पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड लिखें और सबमिट बटन दबा दें. इसके बाद आपका 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखेगा.
मैसेज से देखें रिजल्ट
- एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज में टाइप करें BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर लिखें.
- इसके बाद ये मैसेज 56263 पर भेज दें.
- इतना करते ही कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.
- यहां से इसे चक करके सेव कर लें.
87.80 प्रतिशत साइंस संकाय में बच्चे हैं पास
साइंस संकाय में टॉप 5 में 11 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिनमें से 5 छात्र और 6 छात्राएं शामिल हैं. 2024 के विज्ञान संकाय में कुल 6,17,334 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,95,069 छात्र तथा 2,22,265 छात्राएं हैं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के विज्ञान संकाय में कुल 3,25,848 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,09,705 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 6,455 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. विज्ञान संकाय में कुल 5,42,008 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 87.80 प्रतिशत है.
ये भी पढे़ं: JDU Bihar Candidate: सीएम नीतीश JDU के इन 16 उम्मीदवारों के नाम पर लगा सकते हैं मुहर, देखें संभावित लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)