Bihar Board 12th Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12 वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. आज (23 मार्च) रिजल्ट जारी होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर आज 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का परीक्षाफल जारी करेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन सभागार से रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह बढ़ गया है.
आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर क्लिक करेंगे. वहां 12th result 2024 पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड लिखें और सबमिट बटन दबा दें. इसके बाद आपका 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखेगा.
एसएमएस से भी देख सकते हैं रिजल्ट
- एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज वाले एप में जाएं.
- अब विद्यार्थी कैपिटल लेटर में लिखें BIHAR12 अब स्पेस देकर रोल नंबर लिख दें.
- फिर उम्मीदवार इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें.
- अब संदेश भेजने के बाद बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट मेसेज पर आ जाएगा.
- छात्र इस मेसेज को सेव कर लें.
इस बार रिजल्ट स्कोरकार्ड भी देख सकेंगे
बता दें कि बिहार बोर्ड की तरफ से इंटर की परीक्षा 1 से लेकर 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं, बिहार बोर्ड ने 2 मार्च को बीएसईबी इंटर एमसीक्यू प्रकार के प्रश्नों की 'आंसर की' जारी की थी और छात्रों को उनके खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था. वर्ष 2024 बीएसईबी परीक्षा रिजल्ट के साथ छात्र स्कोरकार्ड भी देख सकते हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा स्कोरकार्ड में प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, उत्तीर्ण प्रतिशत और योग्यता स्थिति का विवरण होगा.
ये भी पढे़ं: RJD Bihar Candidates: बिहार में इन सीटों पर आरजेडी की राह आसान नहीं, पहले चरण के चुनाव में है बड़ी चुनौती