BSEB Bihar Board Matric Result 2021: बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार बोर्ड के नतीजों के मुताबिक टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई. सिमुलतला के सबसे अधिक 13 बच्चे टॉपर्स में शामिल हैं. जमुई की पूजा कुमारी, जमुई की शुभदर्सिनी और रोहतास के संदीप ने क्रमश: टॉप 3 में जगह बनाई है.
बता दें कि इस बार कुल अभ्यर्थियों के 78 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं. जबकि पिछली बार 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. ऐसे में देखा जाए तो इस बार छात्रों की सक्सेस रेट में गिरावट आई है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2021, 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
पढ़ें पूरी लिस्ट-
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-