Bihar Board 10th Result 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित वार्षिक मैट्रिक की परीक्षा का गुरुवार को परिणाम जारी किया जाएगा. बीएसईबी अध्यक्ष आनंन किशोर ने बताया कि शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी की ओर से तारीख 31.03.2022 को दोपहर 01 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे.
फरवरी महीने में हुई थी परीक्षा
बता दें कि बुधवार को जारी होने वाले परिणाम को सभी परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in पर क्लिक करके देख सकेंगे. मालूम हो कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी शुरू हुई थी. इस परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1,525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
16 लाख से अधिक बच्चे हुए थे शामिल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) ने बताया था कि 17 से 24 फरवरी तक होने वाली इस परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं हैं. परीक्षा के लिए राज्यभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
किशोर ने बताया था कि इस साल भी सभी विषयों में विकल्प के प्रश्न भी होंगे. उन्होंने कहा था कि जितने प्रश्न होंगे, उसका एक और विकल्प होगा. परीक्षा केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें -