BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं का रिजल्ट) परीक्षा का रिजल्ट आज (शनिवार) जारी हो जाएगा. दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड की ओर से परिणाम जारी होना है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Sunil Kumar) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल जारी करेंगे.


मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल वेबसाइट https://www.matricresult2025.com एवं https://www.matricbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे.


बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक हुई थी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली गई थी. अब करीब एक महीने के बाद रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं. पिछले साल (2024 में) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,64,252 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 8,58,785 छात्राएं और 8,05,467 छात्र थे. पिछले साल का पासिंग प्रतिशत 82.91 फीसद रहा था.


बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का टॉपर


पिछले साल (2024) के टॉपर की बात की जाए तो शिवांकर कुमार ने बाजी मारी थी. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में उन्होंने टॉप किया था. वे जिला स्कूल पूर्णिया के छात्र थे और उन्हें 500 में 489 अंक मिला था. हालांकि टॉप 10 में 11 लड़कियां थीं. इस बार देखना होगा लड़के बाजी मारते हैं फिर लड़कियां आगे रहती हैं. फिलहाल आज (29 मार्च, 2025) जब रिजल्ट आना है तो छात्रों की धड़कनें बढ़ गईं हैं.


25 मार्च को जारी हुआ था 12वीं का रिजल्ट


बता दें कि अभी बीते मंगलवार (25 मार्च) को ही बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ था. रिजल्ट में करीब 86.5 फीसद छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी. 12वीं में साइंस की टॉपर पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल को 484 मार्क्स आए थे. कॉमर्स में रौशनी कुमारी ने 475 अंक लाकर इस संकाय में टॉप किया. 12वीं में आर्ट्स से अंकिता कुमारी ने 473 अंक लाकर टॉप किया है.


यह भी पढ़ें- Aurangabad Crime: औरंगाबाद में अंधविश्वास की खौफनाक कहानी, बच्चा नहीं हुआ तो तांत्रिक से मिलकर दे डाली नरबलि