पटनाः बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 10वीं की परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्रा अपनी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी. रिजल्ट जारी होने के बाद कई परीक्षार्थी निराश नजर आ रहे हैं इसका कारण है नतीजों में फेल दिखना. ऐसे में जिन परीक्षार्थियों का रिजल्ट फेल आया है उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है. चाहें तो कुछ ही समय बाद ऐसे परीक्षार्थी फिर से परीक्षा दे कर पास हो सकते हैं.
बोर्ड में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में वह सभी छात्र बैठ सकते हैं जिनका रजिस्ट्रेशन करंट इयर में हुआ हो और वह फेल हो गए हैं. ऐसे परीक्षार्थी सप्लिमेंट्री परीक्षा देकर पास हो सकते हैं.
सप्लिमेंट्री का नोटिफिकेशन
सप्लिमेंट्री परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी होता है. इसके आधार पर उन परीक्षार्थियों को मौका मिलता है जो कि हाल के बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं. फेल किए हुए छात्र रजिस्ट्रेशन करवा के परीक्षा में अपना जगह पा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद बोर्ड की ओर से परीक्षा की तीथि दी जाती है. बदले में बोर्ड परीक्षार्थियों से कुछ फीस भी लेती है. रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड प्रदान की जाती है जिसे लेकर वह परीक्षा हॉल में पहुंचकर इम्तहान दे सकते हैं और परिणाम आने के बाद पास हो सकते हैं.
16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 16 लाख 84 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र शामिल थे.
मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च 2021 तक पूरा कर लिया गया था. टॉपर्स का वेरीफिकेशन भी कराया जा चुका है. 'उत्तर की' बिहार बोर्ड ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा समेत सभी विषयों के लिए जारी की है जिनमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूंछें गए थे.
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी करने के पहले इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 26 मार्च को जारी किया था. इसमें करीब 78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट देश के सभी केंद्रीय और राज्य बोर्डों से पहले घोषित किया है. देश के अन्य बोर्डों की परीक्षाएं अभी शुरू भी नहीं हुई है
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI