Bihar Board 12th Topper List 2022: बिहार एजुकेशन बोर्ड ने आज 12वीं का साल 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में कुल 4,52,171 परीक्षार्थियों ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है. 5.10 लाख छात्र दूसरी श्रेणी में पास हुए हैं तो वहीं 99550 छात्र थर्ड डिविजन में परीक्षा पास करने में सफल रहे. परीक्षा में 13.25 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.
83 फीसदी छात्राएं, 78 फीसदी छात्र हुए पास
इस बार की बिहार बोर्ड की परीक्षा में तीनों ही स्ट्रीम में लड़कों ने बाजी मारी है. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों ही स्ट्रीम में लड़के टॉपर रहे हैं. विज्ञान में फर्स्ट रैंक पर दो छात्र साझा तरीके से टॉपर रहे हैं. वहीं पास होने के मामले में छात्राओं ने बाजी मारी है. बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में छात्राओं का रिजल्ट 83 फीसदी से ज्यादा रहा तो वहीं छात्रों का रिजल्ट करीब 78 फीसदी रहा है. हालांकि विज्ञान वर्ग में 79 फीसदी छात्र तो वहीं 77 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. कॉमर्स में छात्राओं का रिजल्ज 93 फीसदी से ज्यादा और छात्रों का रिजल्ट 88 फीसदी से ज्यादा रहा है.
तीनों स्ट्रीम में लड़के रहे टॉपर
बिहार बोर्ड की साल 2022 की परीक्षा में टॉपर्स की बात करें तो तीनों ही वर्गों में छात्र अव्वल रहे हैं. आर्ट्स में संगम राज ने 500 में से 483 अंक हासिल कर टॉप किया है तो वहीं कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता 473 अंकों के साथ अव्वल आए. वहीं विज्ञान वर्ग में 472 अंकों के साथ सौरव कुमार और अर्जुन कुमार साझा टॉपर रहे.