पटनाः बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट आ गया है. साइंस में सौरभ कुमार ने टॉप किया है. वो नवादा के रहने वाले हैं. वहीं वाणिज्य में पटना के अंकित कुमार ने बाजी मारी है. गोपालगंज के संगम राज ने कला संकाय में बाजी मारी है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया है. मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और आनंद किशोर भी मौजूद रहे.


दरअसल, 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी संकायों में अलग-अलग पासिंग पर्सेंटेज है. 6 लाख 83 हजार 920 छात्र और बाकी छात्राएं शामिल हुईं थीं. विज्ञान संकाय में छात्राओं की उत्तीर्णता का प्रतिशत 83.07 है और छात्रों का है 77.89 है. 4,52,171 प्रथम स्थान पर रहे, 51,083 द्वितीय स्थान और 99,550 तृतीय स्थान पर रहे. कुल 80.15 फीसद छात्र पास हुए हैं.


कॉमर्स- पटना के अंकित कुमार गुप्ता 94.6% के साथ प्रथम, नवादा के विनीत सिन्हा और गया की मुस्कान सिंह 94.4% के साथ दूसरे नंबर पर और गोपालगंज की अंजलि कुमारी 94% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
साइंस- सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार पहले स्थान पर रहे. दोनों को 472 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर राज रंजन रहे. ये मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. इन्हें 471 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर सेजल कुमार हैं जो गया कॉलेज की छात्रा हैं इन्हें 470 अंक मिले हैं.
आर्ट्स- गोपालगंज के संगम राज 482 अंक के साथ प्रथम, कटिहार की श्रेया कुमारी 471 अंक के दूसरे स्थान पर, मधेपुरा की रितिका रत्ना 470 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं.


लड़कियों को मिलेंगे 25-25 हजार रुपये
इस बार भी इंटर की परीक्षा में लड़कियों का जलवा रहा है. 82.39% लड़कियां पास हुई हैं और 78.04% लड़कों का रिजल्ट आया है. इधर, प्रोत्साहन राशि के रूप में लड़कियों को बिहार सरकार 25-25 हजार रुपया देगी. अगर अलग-अलग विषयों की बात करें तो साइंस स्ट्रीम में 83.7%, आर्ट्स में 79.53% और कॉमर्स में 90.38% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि फरवरी में परीक्षा ली गई और एक महीने के अंदर ही रिजल्ट की घोषणा हो गई. मुझे इस बात की खुशी है. इसके लिए मैं शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उनके दिशा-निर्देश में इस बार जो परीक्षाएं हुईं उसमें बोर्ड के पदाधिकारियों की देखरेख में की गईं. परीक्षा एकदम साफ-सुथरे तरीके से ली गई है. समय रहते आज उसका परिणाम भी आ गया. 


संजय कुमार ने कहा कि आर्ट्स में 4833 लड़कियां हैं और छात्र 263 हैं. यानी जो बच्चियां हैं वो ज्याद आर्ट्स पढ़ रही हैं. साइंस में तीन लाख 80 हजार के करीब छात्रों ने परीक्षा दी है जबकि साइंस में लड़कियों की संख्या एक लाख 87 हजार है. अगर इंटरमीडिएट परीक्षा की बात की जाए तो लड़के और लड़कियों की संख्या लगभग बराबर है. ये अच्छा संकेत है कि लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज बेहतर है. 


यह भी पढ़ें- 


Bihar News: MLA की धमकी- टेंडर नहीं डालना है, हम मैनेज कर दिए हैं, ठेकेदार बोला- विधायक हो विधायक रहो, AUDIO VIRAL