(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Board 12th Results: नाकाम रहने वाले परीक्षार्थियों के पास भी इसी साल है पास होने का मौका, जानिए- कैसे
BSEB Bihar Board 12th Results 2021: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कई परीक्षार्थी इस परीक्षा में फेल हो गए हैं. ऐसे में उन छात्रों के लिए पास होने का एक और मौका है. जानें- कैसे...
पटनाः बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर दिखाए जाने लगे हैं. 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी. शैक्षिक सत्र 2020-21 में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से करीब 7.03 लाख छात्र और लगभग 6.46 लाख छात्राएं शामिल हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद कई परीक्षार्थियों का परिणाम तो दिखा रहा है लेकिन फेल की श्रेणी में. रिजल्ट में फेल होने के बाद परीक्षार्थी निराश नजर आ रहे हैं. जिन परीक्षार्थियों का रिजल्ट फेल आया है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. चाहें तो कुछ ही समय बाद ऐसे परीक्षार्थी फिर से पास हो सकते हैं.
फेल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एक सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा में वह सभी फेल हुए छात्र बैठ सकते हैं जिनका रजिस्ट्रेशन करंट इयर में हुआ हो. ऐसे परीक्षार्थी सप्लिमेंट्री परीक्षा में इम्तहान देकर पास हो सकते हैं.
सप्लिमेंट्री परीक्षा के लिए बोर्ड नोटिफिकेशन जारी करता है. इस नोटिफिकेशन के आधार पर उन परीक्षार्थियों को मौका मिलता है जो कि हाल के बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं. फेल किए हुए छात्र रजिस्ट्रेशन करवा के परीक्षा में बैठ सकते हैं.
इसके लिए बोर्ड की ओर से डेट भी दी जाती है. बदले में बोर्ड परीक्षार्थियों से कुछ फीस भी लेती है. रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड दी जाती है जिसे लेकर वह परीक्षा दे सकते हैं और परिणाम आने के बाद पास हो सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI