BSEB Bihar Board Class 10th Compartment Exam 2022 Schedule Released: बिहार बोर्ड दसवीं के कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम (Bihar Board Matric Compartment Exam 2022 Dates) के लिए परीक्षा तारीखें घोषित कर दी गई हैं. बीएसईबी (BSEB 10th Compartment Exam Dates) ने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा का टाइम-टेबल (Bihar Board Class 10 Compartment Exam Schedule Released) जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक की कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा (BSEB Inter Compartment Exam Dates) के लिए आवेदन किया हो, वे बोर्ड के ऑफीशियल ट्विटर एकाउंट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं.


इस तारीख से होंगी परीक्षाएं –


बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार कंपार्टमेंट कम स्पेशल परीक्षाएं 05 मई 2022 से शुरू होंगी और 09 मई 2022 तक चलेंगी. इस बार एग्जाम दो शिफ्टों में होंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 से 12.45 के बीच. दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 1.45 से 5.00 बजे के बीच.


इस तारीख को हुआ था रिजल्ट घोषित –


ये भी जान लें कि इस बार बीएसईबी बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 31 मार्च 2022 के दिन घोषित किया गया था. रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया गया था. जिन छात्रों ने कुछ विषयों में पासिंग मार्क्स हासिल नहीं किए हैं या जो अपने अंकों से खुश नहीं हैं उनके लिए ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं.



छात्रों को मिलेगा अतिरिक्त समय –


छात्रों को पेपर पढ़कर समझने और उत्तरों को लिखने की योजना बनाने के लिए 15 मिनट का ‘कूल-ऑफ’ टाइम मिलेगा. ये पेपर के समय से अतिरिक्त समय होगा, जिसमें छात्र प्रश्न-पत्र हल नहीं कर सकते.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकले सीनियर टीचर के 9 हजार से अधिक पदों पर आज से शुरू हुए आवेदन, जानें सभी अहम जानकारियां 


Sarkari Naukri Alert: पंजाब में निकले मास्टर कैडर के 4 हजार से अधिक पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट फिर आगे बढ़ी, ये है नई तारीख