Bihar Board 10th Results 2022 Declared Check Online: बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे (Bihar Board Matric Result 2022 Declared) गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं. लंबे समय से छात्रों को रिजल्ट के जारी होने का इंतजार था, जो आज पूरा हो गया. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉफ्रेंस में परिणाम घोषित किए. इंटर का रिजल्ट आने के बाद से ही छात्रों को दसवीं (Bihar Board 10th Results 2022) के परिणामों का इंतजार था. लेकिन रिजल्ट थोड़ी देर से रिलीज हुआ है. रिजल्ट देखने के लिए छात्र इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं - biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in


इस वजह से लेट हुआ रिजल्ट -


मोतिहारी में मैथ्स का पेपर लीक होने से रिजल्ट आने में देरी हुई. मैथ्स का पेपर दोबारा आयोजित कराने के बाद परिणाम घोषित किए गए हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट भी रिकॉर्ड समय में घोषित किया था. हर साल सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट ही जारी होता है.


16 लाख छात्रों को था रिजल्ट का इंतजार –


इस साल बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा करीब 16 लाख छात्रों ने दी है. अगर पिछले सालों की बात करें तो पिछले तीन सालों में वर्ष 2019 में नतीजे सबसे अच्छे रहे थे, जब 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे.


इसके बाद साल 2020 में 80.59 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की और पिछले साल यानी साल 2021 में पास प्रतिशत 78.17 के साथ तीन सालों में सबसे कम रहा.


कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क –


बिहार बोर्ड 10 वीं के परिणामों को लेकर अगर आपको कोई समस्या हो तो बीएसईबी हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अधिकारियों से 0612 2230009 इस फोन नंबर पर या इस ईमेल एड्रेस पर info@biharboard.ac.in, biharboard.ac.in/contact-us पर संपर्क किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


Bihar Head Master Bharti: बिहार में निकले हेड मास्टर के 6 हजार से ऊपर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई 


UP Job Alert: BLW वाराणसी में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, भरे जाएंगे तीन सौ से ज्यादा पद, ये है लास्ट डेट