Bihar Board Inter Result 2022 Scrutiny: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने हाल ही में बारहवीं का रिजल्ट (BSEB Class 12th Result 2022) डिक्लेयर किया है. ऐसे में कई छात्र होंगे जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं होंगे और कइयों को ये लग रहा होगा कि उन्होंने इससे अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर आप भी उसी कैटेगरी में हैं तो अपनी कॉपियों की री-चेकिंग यानी स्क्रूटनी (Bihar Board Inter Result Scrutiny) करा सकते हैं. इसके लिए बोर्ड कल यानी 23 मार्च से लिंक एक्टिव कर देगा. लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र कॉपियों की री-चेकिंग यानी स्क्रूटनी (Bihar Inter Result 2022 Scrutiny) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


ऑनलाइन करें आवेदन -


कॉपियों की री-चेकिंग के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इसके साथ ही उन्हें स्क्रूटनी के लिए तय फीस (70 रुपए प्रति विषय) भी भरनी होगी. ऐसा करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – biharboardonline.gov.in


इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई –


जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं वे स्क्रूटनी के जरिए अपनी कॉपियों की री-चेकिंग की जांच कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए आवेदन 30 मार्च 2022 तक ही किए जा सकते हैं.


ऐसे करें स्क्रूटनी के लिए अप्लाई –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा ‘Apply for Scrutiny of Intermediate Annual Exams 2022’. इस पर क्लिक करें.

  • इस नई विंडो पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें जो आपके एडमिट कार्ड दिया होगा और रजिस्टर करें.

  • एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा उसका इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

  • अब जिस विषय की स्क्रूटनी कराना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.

  • अब ‘Apply’ बटन दबाएं और तय फीस भरें.

  • इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें. चाहें तो इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार में हेड मास्टर के  पदों पर चल रही है भर्ती, 6 हजार पदों के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन 


Uttarakhand Job Alert: उत्तराखंड के इस विभाग में महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें - कब से शुरू होंगे आवेदन