Bihar Board Exams 2022: आज बिहार बोर्ड बारहवीं (Bihar Board Class 12th Results2022) के नतीजे आने हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वे बेसब्री से रिजल्ट डिक्लेयर होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कुछ अजब-गजब किस्से भी सामने आ रहे हैं. बिहार बोर्ड इंटर (Bihar Board Inter Result 2022) की कॉपियां जांचने के दौरान कुछ ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं सामने आईं जिनमें छात्रों ने उत्तर न लिखकर तमाम बहाने बनाते हुए टीचर्स से उन्हें पास करने की अपील की थी. कोई अपना मोबाइ नंबर लिख आया तो किसी ने शादी का बहाना बना दिया. देखते हैं कैसे छात्रों ने परीक्षा पास करने के लिए बहाने बनाए.


लिखा मोबाइल नंबर –


बिहार बोर्ड 12वीं की कॉपियां चेक होने के दौरान छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिका में लिखी गई तमाम तरह की बेढ़ंगी बातें सामने आई. कोई अपना मोबाइल नंबर लिख आया तो किसी ने उत्तर की जगह भोजपुरी गीत की लाइनें लिख दी. यही नहीं कुछ छात्रों ने तो अपनी समस्याएं बताते हुए टीचर्स से पास करने का अनुरोध किया और पूरी कहानी ही गढ़ दी.


लड़कियों ने दिया शादी का वास्ता –


यही नहीं कुछ लड़कियों ने टीचर्स को शादी का वास्ता देते हुए पास करने की अपील की और कहा कि अगर फेल हो गईं तो शादी नहीं होगी. इसी तरह किसी ने कोरोना वारयस के कारण पढ़ाई का नुकसान होने की बात कहकर शिक्षकों के दिल को पसीजने की कोशिश की तो कोई भगवान का वास्ता देकर मदद मांग रहा था. खैर किसका ये फॉर्मूला कितना असर दिखाएगा ये कुछ ही समय में साफ हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: मध्य प्रदेश में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन, जानिए डिटेल्स 


Haryana: हरियाणा में खेल कोटे की भर्ती में हुई कटौती, अब इन पदों पर नहीं मिलेगा आरक्षण