कैमूर : भभुआ में मैट्रिक का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर किया हंगाम.मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इन छात्रों से जानकारी ली तो पता चला कि शहर के हीं एक शख्स ने मैट्रिक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर किसी से आठ हजार तो किसी से दस हजार रुपये लिया था.लेकिन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कोई प्रूफ नहीं दिया गया.
जब सभी विद्यालयों में मैट्रिक का एडमिट कार्ड मिलने लगा तो ये छात्र भी उस शख्स के पास आए और इसके द्वारा टाल-मटोल से नाराज हो छात्रों ने हंगामा शुरु कर दिया.
मौके पर पहुंचे थाना के एएसआई ने बताया छात्रों के हंगामा की सूचना पर जब हम पहुंचे तो पैसा लेकर के इन लोगों का एडमिट कार्ड नहीं दिए जाने की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है छात्रों के द्वारा कंप्लेन करने पर कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल आरोपी फरार है.