मोतिहारी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. हालांकि, परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में हो रही गणित की परीक्षा का प्रश्नपत्र पूर्वी चंपारण जिला में आउट होने का आशंका जताई जा रही है. अब इस बात में कितनी सत्यता है, इसकी जांच परीक्षा समाप्त होने के बाद ही होगी. पूरे मामले में डीएम ने वायरल प्रश्नपत्र की सत्यता की जांच कराए जाने की बात कही है.


डीएम ने जांच की कही बात


बता दें कि वायरल प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के पहले ही अधिकांश परीक्षार्थियों और अभिभावकों के मोबाइल तक पहुंच चुका था. प्रश्नपत्र "जे" सिरीज का बताया जा रहा है, जिसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया. वायरल हुए गणित के प्रश्नपत्र के बारे में पूछे जाने पर डीएम ने प्रश्नपत्र के सत्यता की जांच कराने की बात कही है.


उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक बनाए गए एडीएम और सदर एसडीओ को इस मामले की जांच के लिए कहा गया है. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है.


कोरोना गाइडलाइन का करना है पालन


मालूम हो कि मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू होकर 24 फरवरी, 2022 तक चलेगी. इस साल पहली पाली में लगभग 8,27,288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 4,04,207 छात्राएं होंगी और 4,23,081 पुरुष उम्मीदवार होंगे. दूसरे ग्रुप में कुल 8,21,606 उम्मीदवार होंगे, जिनमें से 4,02,498 महिला और 4,19,108 पुरुष उम्मीदवार होंगे.


बोर्ड की ओर से अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि दोनों ग्रुप के सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक कोविड -19 संबंधित दिशानिर्देशों का पालन किया जाए. परीक्षा का प्रयास करते समय उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना होगा. परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारी उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति देंगे.


यह भी पढ़ें -


Rajgir Nature Safari: अब बिहार में भी नेचर सफारी, जानें- क्या है खासियत, कैसे टिकट की होगी बुकिंग, लगेंगे कितने पैसे


बिहार पुलिस का तालिबानी चेहरा! हाथ-पैर बांध कर लोगों को घंटों जमीन पर बैठाया, Video देखकर सिहर जाएंगे आप