Watch: नालंदा में इंटर की परीक्षा में देरी से पहुंचने पर छात्रों की एंट्री पर रोक, परीक्षार्थियों ने सड़क पर किया उपद्रव
Bihar News: मामला बिहार शरीफ का है. यहां इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान सड़क पर आने-जाने वालों के साथ भी मारपीट की है.
नालंदा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा इंटरमीडिएट (Intermediate Exam) की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. पहले ही दिन बिहार शरीफ (Bihar Sharif) के कई जगहों पर हंगामा हुआ था. वहीं, बिहार शरीफ के केएसटी कॉलेज में परीक्षा के दौरान देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थी के प्रवेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी गई. इसके बाद परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. परीक्षार्थी मारपीट और पथराव करने लगे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस दौरान का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पथराव से भगदड़ मच गई
बताया जा रहा है कि परीक्षा सेंटर में प्रवेश करने के समय से 15 मिनट देरी से कई परीक्षार्थी पहुंचे हुए थे. इसके बाद परीक्षार्थियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई. परीक्षार्थियों की एंट्री पर रोक से परीक्षार्थी और और उनके अभिभावक उग्र हो गए. कॉलेज गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया और राहगीरों के साथ साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं, इस दौरान कुछ परीक्षार्थियों के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों ने पथराव शुरू कर दी जिससे भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोगों को चोटें भी आई हैं.
पुलिस को देख उपद्रवी फरार हो गए- डीएसपी
घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंचकर परीक्षार्थियों को समझाकर मामले को शांत कराने में जुट गई. वहीं, इस मामले को लेकर सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि हंगामा और पथराव की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस बल को भेजा गया था, उपद्रवी करने वाले परीक्षार्थी पुलिस को देखकर फरार हो गए. जांच की जा रही है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha News: बिहार में आगे नहीं चल पाएगी महागठबंधन की सरकार! उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान