BSEB Bihar Board Inter Sentup Exam 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बारहवीं की सेंटअप या प्री बोर्ड परीक्षा कराने के निर्देश सभी स्कूलों को कुछ दिन पहले दिए थे. इस बाबत तारीखें निश्चित हो गई हैं और बाकी तैयारियां भी जोरों पर हैं. बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे अपनी सुविधानुसार 19 अक्टूबर से 07 नवंबर के मध्य सेंटअप परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं.


इस बाबत नोटिस बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है, जिसका पता है – biharboardonline.bihar.gov.in.


इस साल यह परीक्षा है अनिवार्य –


सेंटअप परीक्षा या प्री बोर्ड परीक्षा को इस साल बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए कंपलसरी कर दिया गया है. जो स्टूडेंट्स इस साल सेंटअप परीक्षा नहीं देंगे उनके लिए मुख्य परीक्षा में समस्या खड़ी हो सकती है. उन्हें मुख्य परीक्षा तभी देनी दी जाएगी जब वे सेंटअप परीक्षा देंगे. इस परीक्षा को देने वाले स्टूडेंट्स को ही बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड दिया जाएगा.


डमी एडमिट कार्ड भी हुए हैं रिलीज –


बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने क्लास 12 के लिए डमी एडमिट कार्ड्स भी रिलीज कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड एकेडमिक सेसन 2021-22 के लिए हैं. ये डमी एडमिट कार्ड्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर हैं. इन्हें 25 अक्टूबर से डाउनलोड किया जा सकता है.


इनसे करें गलितयां चेक –


डमी एडमिट कार्ड का मुख्य काम ये देखना है कि उसमें कहीं कोई गलती तो नहीं रह गई है जैसे कैंडिडेट के नाम की स्पेलिंग में या कैटेगरी, जेंडर आदि में. इसी के आधार पर बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज होगा. इसलिए अगर किसी भी कॉलम में चाहे वो पैरेंट्स का नाम हो या माता-पिता का नाम कहीं कोई गलती डमी एडमिट कार्ड में दिखे तो उसे समय रहते दूर कराएं.


यह भी पढ़ें:


Navratri 2021: गोरखपुर में सीएम योगी, पूजन के बाद कन्याओं को अपने हाथों से खिलाएंगे खाना 


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में होंगे प्रवेश के चार रास्ते, जानें – रामायण कालीन इन नामों के बारे में