BSEB Inter Exam 2021: अप्रैल में होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा, छात्र इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से 10 मई तक किया जाएगा. परीक्षा फॉर्म भरे जाने के लिए तिथि 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक निर्धारित की गई है.
![BSEB Inter Exam 2021: अप्रैल में होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा, छात्र इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म BSEB Inter Exam 2021: Compartmental examination to be held in April, students can fill the form till this date ann BSEB Inter Exam 2021: अप्रैल में होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा, छात्र इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19225817/Bihar-Board-exams.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिट की परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. इस बार कुल 10 लाख 45 हज़ार 950 छात्रों ने परीक्षा पास की है, जो कुल बच्चों का 78.04 प्रतिशत है. वहीं, संकाय के अनुसार देखा जाए तो कला संकाय में 77.91 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 77.97 प्रतिशत और विज्ञान संकाय में 76.28 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
ऐसे में जो बच्चे फेल हुए हैं, वो पास कर सकें इस बाबत बीएसईबी कंपार्टमेंटल परीक्षा सह विशेष परीक्षा का आयोजन करेगी. बोर्ड की ओर से मिली जानकारी अनुसार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से 10 मई तक किया जाएगा. परीक्षा फॉर्म भरे जाने के लिए तिथि 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक निर्धारित की गई है.
वहीं, समिति द्वारा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का परीक्षाफल मई महीने में जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि बिहार बोर्ड ने राज्य भर में कुल 1,473 परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की थी. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में कुल 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6 लाख 46 हजार 540 कैंडिडटेड लड़कियां और 7 लाख 03 हजार 693 लड़के थे. सभी ने कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा दी थी.
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 20 मार्च तक कक्षा 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया था. अंक कंप्यूटर पर अपलोड करने का काम भी तेजी से पूरा किया गया. इसके बाद टॉपर्स का वेरीफिकेशन पूरा किया गया. एक्सपर्ट्स से उनकी कॉपियां फिर से चेक करवाईं गईं. इस सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)